उदयपुर, ‘रंगत – रास्ता री’ कला उत्सव के तहत उदयपुर शहर की सड़कों पर सृजन और संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है। शनिवार को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता एवं यूडीए आयुक्त श्री राहुल जैन आरटीओ अंडरपास पहुंचे, जहां उदयपुर विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में हो रही भित्ति चित्रकारी का अवलोकन किया।
कलक्टर मेहता ने कलाकारों की कल्पनाशीलता और श्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल शहर की सूरत को निखारने के साथ-साथ ‘कलाधनी उदयपुर’ की पहचान को और सशक्त बनाएगी। उन्होंने स्वयं भी ब्रश उठाकर चित्रों में रंग भरे और इस सृजन यात्रा में सहभागिता दी।
इस दौरान कलक्टर मेहता ने कलाकारों से संवाद कर उन्हें निरंतर रचनात्मकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलें शहर के नागरिकों को कला और सौंदर्यबोध से जोड़ने का माध्यम बनती हैं। इस मौके पर उत्सव के संयोजक आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने चित्रकारों के योगदान के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में कलक्टर मेहता, आयुक्त जैन एवं उपस्थित कलाकारों ने साथ मिलकर एक स्मृति समूह चित्र खिंचवाया, जो इस रंगीन अवसर की यादगार बन गया।
‘रंगत – रास्ता री’ उत्सव के तहत शहर के प्रमुख अंडरपास को उदयपुर की लोक संस्कृति, परंपरा और जनजीवन को दर्शाते भित्ति चित्रों से सुसज्जित किया जा रहा है।