उदयपुर। शहर की कराटे खिलाड़ी हेमाश्री चैहान ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। हेमाश्री का अन्डर-14,अन्डर-30 किलोग्राम भार वर्ग में द डेली कॉलेज इंदौर आयोजित होने वाले 69वें नेशनल लेवल स्कूल कराते गेम्स 2025 के लिए चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित होगी, जहां देशभर के चुनिंदा खिलाड़ी भाग लेंगे।
द रे मार्शल आर्ट्स इंडिया के संस्थापक सेंसेई रवि प्रजापति ने बताया कि हेमाश्री पिछले 2 वर्षों से कोच सेंसेई ललित वैरागी द रे मार्शल आर्ट्स फिटनेस प्वाइंट एकेडमी में सुव्यवस्थित प्रशिक्षण ले रही हैं। मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिससे उनके परिवार, कोच और उदयपुर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
स्थानीय जिला संघ के संरक्षक सेंसेई किशन सोनवाल जिला संघ महासचिव संजू सिंह व सेंसेई पंकज जी चैधरी सेंसेई देवेंद्र सिंह व हेमंत लोहार ने हेमाश्री चैहान को नेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सभी को उम्मीद है कि वे इंदौर में होने वाली प्रतियोगिता में भी अपने शानदार खेल से पदक जीतकर उदयपुर और राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगी।