उदयपुर। लफ्जों की महफिल की दिसंबर माह की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन 14 दिसंबर रविवार को 2बजे अशोका पैलेस, मधुश्री हॉल, शोभागपुरा रोड, जुडियो शोरूम के ऊपर, उदयपुर में किया जाएगा।
इस साहित्यिक आयोजन में लफ्जों की महफिल की डिजिटल पत्रिका के दूसरे अंक (दिसंबर माह) के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ साहित्यप्रेमी मुकेश माधवानी द्वारा किया जाएगा, साथ ही इस अवसर पर डिजिटल पत्रिका के दूसरे अंक का औपचारिक लोकार्पण (लॉन्च) भी किया जाएगा।
पत्रिका के संपादक शाद उदयपुरी ने बताया कि यह डिजिटल पत्रिका का दूसरा माह है और कम समय में इसे साहित्य प्रेमियों का भरपूर स्नेह मिला है।
संस्थापक संयोजक प.पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय प्रेमी ने बताया की कार्यक्रम के दौरान नवंबर माह में आयोजित काव्य प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के पाँच वरिष्ठ साहित्यकारों को उनके उल्लेखनीय साहित्यिक योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
लफ्जों की महफिल परिवार ने सभी कवियों, साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी प्रतिनिधि रचना के साथ समय पर पधारकर इस साहित्यिक आयोजन की शोभा बढ़ाएँ।