GMCH STORIES

अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचें सरकार की योजनाओं का लाभ - जिला कलक्टर

( Read 751 Times)

20 Dec 25
Share |
Print This Page
अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचें सरकार की योजनाओं का लाभ - जिला कलक्टर

 राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधानसभा स्तर पर चलाई जा रही मोबाइल एलईडी वैन विकास रथ यात्रा को लेकर आमजन में अपार उत्साह है। उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का विकास रथ शुक्रवार को गिर्वा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अमरपुरा पहुंचा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने भी रथयात्रा में शिरकत करते हुए आमजन की परिवेदनाएं सुनी।

ग्राम पंचायत भवन अमरपुरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि 2 वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित की है। जिला प्रशासन की ओर से इन योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए समन्वित रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में ग्राम पंचायत स्तर पर सेचुरेशन पर जोर दिया। कार्यक्रम को उपखण्ड अधिकारी गिर्वा अवुला सांईकृष्ण ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विकास अधिकारी अजीत मीणा, तहसीलदार चोखाराम, समाजसेवी तखतसिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

परिवेदनाएं सुनी
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवेदनाएं प्रस्तुत की। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवेदना को तसल्ली से सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

सूचना केंद्र पहुंचा रथ, युवाओं ने ली जानकारी
उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र का रथ शुक्रवार सुबह सूचना केंद्र परिसर पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में युवा रथयात्रा से जुड़े। युवाओं को रथ में लगी एलईडी के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों से रूबरू कराया गया। खुशबू मालवीया ने राज्य सरकार के विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में पिछले दो सालों में एक भी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ और पारदर्शिता के साथ भर्तियां हो रही हैं, इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला। वहीं आने वाले समय में भी बड़ी संख्या में भर्तियां के अवसर मिलने वाले हैं। युवाओं ने अपनी जिज्ञासाओं का भी समाधान पाया। इससे पूर्व विकास रथ ने पहाड़ी बस स्टैंड पर भी आमजन को सरकार की उपलब्धियों से रूबरू कराया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like