Concept RNA द्वारा आयोजित नर्सिंग का सबसे बड़ा Meet-Up रविवार को उदयपुर के विधा निकेतन, सेक्टर-4 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उदयपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए नर्सिंग विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Meet-Up में आयोजक एवं Concept RNA के निदेशक दिनेश राज पुरोहित जी एवं राजेश सर द्वारा नर्सिंग क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों, भविष्य की संभावनाओं एवं सफलता के मार्ग पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। उनके अनुभवजन्य मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को अपने करियर को लेकर स्पष्ट दिशा एवं प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम में राजेश सर की प्रेरणादायक मोटिवेशनल स्पीच ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का संचार किया।
कार्यक्रम के आयोजक दिनेश राजपुरोहित जी ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, प्राचार्यों, विद्यार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि Concept RNA भविष्य में भी नर्सिंग विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन हेतु ऐसे आयोजन करता रहेगा।
कार्यक्रम में मेवाड़ नर्सिंग कॉलेज के निदेशक पंकज कुमार शर्मा एवं TNAI के नव निर्वाचित Socio-Economic Welfare Committee के चेयरपर्सन डॉ. राहुल व्यास का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही सम्मान समारोह के अंतर्गत उदयपुर के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के प्राचार्यों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन RJ अर्पित द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने नर्सिंग परीक्षाओं से जुड़े अपने विभिन्न डाउट्स एवं शंकाओं पर खुलकर चर्चा की, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
यह Meet-Up नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं करियर निर्माण की दृष्टि से एक अत्यंत सफल एवं स्मरणीय आयोजन सिद्ध हुआ।