उदयपुर, उदयपुर बर्ड फेस्टिवल-2026 के 12वें संस्करण के आयोजन को लेकर तैयारियों को अन्तरिम रुप देने सोमवार को वन भवन, उदयपुर के कॉन्फ्रेन्स हॉल में मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव एस.आर. यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई।
उप वन संरक्षक, वन्यजीव यादवेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में विख्यात उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के 12वें संस्करण का आयोजन 15 जनवरी से 18 जनवरी, 2026 के दरम्यान नियत है। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों में नियुक्त टीम प्रभारी एवं टीम सदस्यों को होने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, श्री यादव ने फेस्टीवल के सफल आयोजन हेतु सभी की भागीदारी का आह्वान किया। बैठक में उप वन संरक्षक, शैतान सिंह देवडा, सहायक वन संरक्षक सुरभी शर्मा, सेवानिवृत वन अधिकारी सतीश शर्मा, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ प्रतिनिधि अरुण सोनी, वन्यजीव प्रेमी देवेन्द्र श्रीमाली, दर्शन मेनारिया, उमेश मेनारिया, देवेन्द्र मिस्त्री, पुष्पा खमेसरा आदि उपस्थित रहे।
यह होंगे आयोजन
श्री चुण्डावत ने बताया कि बर्ड फेस्टिवल के प्रथम दिन 15 जनवरी को बर्ड रेस का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन पक्षी एवं प्रकृति प्रेमियों हेतु फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाने के उद्देश्य को लेकर अपरान्ह 3 बजे वन भवन, उदयपुर के कॉन्फ्रेन्स हॉल में निकोन एवं केनन वर्कशॉप का भी आयोजन रखा गया है। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल -2026 का उद्घाटन समारोह 16 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे रामसर साईट (मेनार) पर रखा गया है। इसी दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के मध्य पेन्टिंग एवं नेचर क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। प्रातः 11.00 बजे रामसर साईट (मेनार) पर आयोजित पक्षी फोटो गेलेरी एवं स्टाम्प प्रदर्शनी का भी उद्घाटन होगा। साथ ही फिल्ड विजिट भी कराया जाएगा। फेस्टिवल के तीसरे दिन 17 जनवरी को उदयपुर संभाग के ऐसे प्रख्यात वेटलेण्ड जो कि प्रतिवर्ष बडी संख्या में प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करते है, ऐसे वेटलेण्ड (जलाशयों) की फील्ड विजिट विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में रखी गई है। फिल्ड विजिट 6 अलग-अलग रूट पर रहेगी। इसमें किशन करेरी- बडवई- बडूपा, रुण्डेडा मेनार खेरोदा, चिरवा नाथद्वारा घासा राज्यावास रिछेड, मंगलवाड नगावली वल्लभनगर खडोदा, पीलादर मक्कडशाह देवगांव / चावण्ड कपासन तथा भूपालसागर डिण्डोली शामिल हैं। अंतिम दिन 18 जनवरी को सुबह 10 बजे मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के गेस्ट हाउस मीटिंग हॉल में पक्षी संरक्षण में कार्य कर रही देश की जानी-मानी हस्तियों से रूबरू होकर संवाद करने के लिए नेचर लिटरेरी फेस्टीवल एवं कार्यशाला आयोजित की जाएगी। दोपहर 2 बजे को समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम होगा।
ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त कर चुके उदयपुर बर्ड फेस्टिवल 2025-26 के तहत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन ऑन लाईन किया जायेगा। बर्ड रेस एवं फोटोग्राफी वर्कशॉप के लिए उदयपुर बर्ड फेस्टिवल डॉट कॉम पर 31 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उद्घाटन समारोह में पक्षियों से सम्बन्धित छायाचित्रों (बर्ड्स फोटोग्राफ) की प्रदर्शनी के लिये ऑन लाईन प्रविष्टियां आमन्त्रित की गई है। प्रत्येक प्रतिभागी अधिकतम तीन रंगीन / श्वेत श्याम छायाचित्र साईज (12 गुणा 18) ऑनलाईन डिविजन मेल आई. डी. डीसीएफडब्ल्यूएलयुडीजेड एड जीमेल डॉट कॉम पर भिजवा सकते हैं। फोटोग्राफ भेजने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 रहेगी।