GMCH STORIES

इस्कॉन की ओर से बांसवाड़ा शहर में पहली बार श्री जगन्नाथ रथयात्रा 28 जून को

( Read 23113 Times)

20 Jun 25
Share |
Print This Page

बांसवाड़ा : आगामी 28 जून, शनिवार को श्री जगन्नाथ रथयात्रा के उपलक्ष्य में इस्कॉन की ओर से बांसवाड़ा शहर में पहली बार श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर इस्कॉन की बांसवाड़ा इकाई द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

इस्कॉन के आचार्य अभय गौरांग दास प्रभु ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा का शुभारंभ 28 जून, शनिवार शाम 4 बजे आजाद चौक से होगा। यहां से रथयात्रा महालक्ष्मी चौक, बोहरावाड़ी, नागरवाड़ा चौक, पीपली चौक और गांधी मूर्ति स्थल से होते हुए जवाहरपुल स्थित श्री भैरवानन्द छतरी(सिद्धनाथ महादेव) पहुंचकर प्रभु के विश्राम के साथ पूर्ण होगी। रथयात्रा समापन पर महाप्रसाद होगा।

रथयात्रा में गोपी वेश में शामिल साधिकाओं के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तगण सम्मिलित होंगे तथा भक्तिभाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा खींचने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। रथयात्रा के दौरान् रास्ते भर भगवद्भक्तिमय नृत्य एवं कीर्तन की गूंज आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

रथयात्रा के दौरान् शहरवासी भगवान् योगेश्वर श्री जगन्नाथ, सुभद्रा और बलदेव के दर्शन करेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

*भक्तों की अधिकाधिक भागीदारी के लिए जनसम्पर्क जारी*

आचार्य अभय गौरांग दास प्रभु ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर हर स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं और इसकी विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए गठित व्यवस्था समितियां लगातार विभिन्न प्रबन्धों में जुटी हुई हैं। इस्कॉन के प्रतिनिधियों, साधकों एवं साधिकाओं तथा भक्तों के समूहों की ओर से जनसम्पर्क किया जा रहा है।

 

*बांसवाड़ा में पहली बार इस्कॉन द्वारा रथयात्रा*

यह पहला मौका है जब इस्कॉन बांसवाड़ा द्वारा शहर में श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है। रथयात्रा को श्रृद्धा, भक्ति एवं समर्पण के साथ आशातीत सफल बनाने, अधिकाधिक भक्तों की सहभागिता सुनिश्चित करने और यादगार एवं आकर्षक रथयात्रा को लेकर इस्कॉन दिन-रात तैयारियों में जुटा हुआ है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like