GMCH STORIES

इंडिगो का 2030 तक नए मार्गो के साथ गंतव्यों में दोगुना विस्तार का लक्ष्य

( Read 2321 Times)

28 Mar 24
Share |
Print This Page

इंडिगो का 2030 तक नए मार्गो के साथ गंतव्यों में दोगुना विस्तार का लक्ष्य

इंडिगो के मुख्य कार्यंपालक अधिकारी (सीईंओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन का लक्ष्य 2030 तक नए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गो के साथ-साथ गंतव्यों का आकार दोगुना करना है। इंडिगो 60 प्रतिशत से कुछ अधिक की घरेलू बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। यह ए321 एक्सएलआर विमान पर भी बड़ा दांव लगा रही है, जिसके 2025 में उसके बेड़े का हिस्सा बनने की उम्मीद है। इसको शामिल करके एयरलाइन का मकसद विदेशी उपस्थिति को और बढ़ाना है। एयरलाइन के मुख्य कार्यंपालक अधिकारी (सीईंओ) पीटर एल्बर्स ने पीटीआईं-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि वैकि स्तर पर अपनी स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ उसका विस्तार करने का प्रयास कर रही इंडिगो का अगला बड़ा लक्ष्य दशक के अंत तक अपना आकार दोगुना करना होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like