GMCH STORIES

मोटोरोला ने लॉन्च किया रेज़र 60 अल्ट्रा

( Read 1698 Times)

15 May 25
Share |
Print This Page

मोटोरोला ने लॉन्च किया रेज़र 60 अल्ट्रा

 

 

उदयपुर : मोटोरोला, मोबाइल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में दुनिया की प्रमुख कंपनी और भारत के अग्रणी एआई स्मार्टफोन ब्रांड, ने आज अपनी प्रीमियम रेज़र सीरीज़ में नए स्‍मार्टफोन - रेज़र 60 अल्ट्रा को लॉन्च किया। यह फ्लिप फोन श्रेणी में एक नया मानक स्थापित करेगा। स्मार्टफोन अनुभव की बात करें तो नया मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा सिम्‍प्‍ली अनमैच्‍ड है, जिसमें स्नैपड्रैगन® 8 एलीट प्रोसेसर और नए मोटो एआई फीचर्स जैसे लुक एंड टॉक शामिल हैं, जो इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली एआई फ्लिप फोन बनाते हैं। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो अल्कांतारा और वुड फिनिश* में आता है और इसमें दुनिया का सबसे एडवांस्‍ड 3X 50MP फ्लिप कैमरा सिस्टम है। इसके अतिरिक्त, रेज़र 60 अल्ट्रा में हमारा सबसे बड़ा बाहरी डिस्प्ले और दुनिया का सबसे ड्यूरैबल हिंज है, और 800,000 फ्लिप्स के लिए इसका टेस्‍ट किया जा चुका है। दुनिया का सबसे पावरफुल एआई फ्लिप फोन, 3X 50एमपी कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ, सिर्फ 89,999 रुपये में उपलब्ध है।

इस लॉन्च के मौके पर मोटोरोला इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टी.एम. नरसिम्हन ने कहा, “मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा के साथ हम एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो आइकॉनिक डिज़ाइन और अगली पीढ़ी की इंटेलिजेंस का बेहतरीन मेल है। यह स्मार्टफोन न सिर्फ बेहद पावरफुल प्रोसेसर से लैस है, बल्कि इसमें मौजूद हमारी सबसे एडवांस मोटो एआई तकनीक के साथ रेज़र 60 अल्ट्रा यूज़र के उनके स्‍मार्टफोन से इंटरैक्‍ट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देती है और इसे ज्यादा स्मार्ट, सहज और पर्सनल बनाती है। इसका एडवांस ट्रिपल 50 एमपी कैमरा सिस्टम सेगमेंट में इमेजिंग के नए स्टैंडर्ड सेट करता है, जबकि इसका अल्ट्रा-प्रीमियम डिज़ाइन स्टाइल और क्वालिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह लॉन्च हमारी इस सोच को और मजबूत करता है कि हम फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में असल मायनों में इनोवेशन लाने के लिए काम कर रहे हैं - मोटोरोला को एक लाइफस्टाइल टेक ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।”

मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा एक ही स्टोरेज वैरिएंट– 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इस फोन को तीन बेहद आकर्षक पैनटोन क्यूरेटेड रंगों में पेश किया जाएगा: पैनटोन माउंटेन ट्रेल (रियल वूड फिनिश), पैनटोन स्‍कारब (अल्‍कांतारा स्‍यूड फिनिश) और पैनटोन रियो रेड (प्रीमियम वेगन लेदर फिनिशि)। यह स्मार्टफोन 21 मई दोपहर 12 बजे से अमेज़न.इन, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स, मोटोरोला.इन और देशभर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like