GMCH STORIES

बीसीआई मास्टर क्लास होगी आज अशोका ग्रीन में उदयपुर से वैश्विक मंच तक व्यापार की पूरी यात्रा का मिलेगा मार्गदर्शन

( Read 650 Times)

22 Dec 25
Share |
Print This Page

बीसीआई मास्टर क्लास होगी आज अशोका ग्रीन में  उदयपुर से वैश्विक मंच तक व्यापार की पूरी यात्रा का मिलेगा मार्गदर्शन

उदयपुर | बीसीआई संस्थापक एवं चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि उदयपुर में बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई ) द्वारा आयोजित बीसीआई मास्टर क्लास केवल एक और बिज़नेस इवेंट नहीं है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ स्थानीय अनुभव और वैश्विक दृष्टि एक साथ दिखाई देगी।

इस मास्टर क्लास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें उदयपुर के ऐसे सफल व्यवसायी वक्ता शामिल होंगे, जिन्होंने अपने व्यापार की शुरुआत बिल्कुल ज़मीनी स्तर से की और आज उसे एक बड़े और मजबूत स्तर तक पहुँचाया। ये वही लोग हैं जिन्होंने वही रास्ता तय किया है, जिस रास्ते पर आज उदयपुर के हजारों उद्यमी चलना चाहते हैं।

इन स्थानीय वक्ताओं के साथ-साथ यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व से अंतरराष्ट्रीय वक्ता भी प्रत्यक्ष एवं ऑन लाईन के माध्यम से मौजूद रहेंगे, जो यह बताएंगे कि वही व्यापार जब आगे बढ़ता है, तो वह वैश्विक बाजारों में कैसे प्रवेश करता है और वहाँ खुद को कैसे स्थापित करता है।

यह कार्यक्रम ऐसा नहीं होगा जहाँ अंतरराष्ट्रीय वक्ता केवल दुनिया की बातें करें और उदयपुर से उनका कोई जुड़ाव न हो, या जहाँ स्थानीय वक्ता विदेश की बातें करें लेकिन अपनी ज़मीन को भूल जाएँ।

बीसीआई मास्टर क्लास पूरी तरह “लोकल टू ग्लोबल ” सोच पर आधारित है।

इस सत्र में न तो थ्योरी होगी, न केवल ज्ञान की बातें और न ही जोश भरने वाले भाषण। यहाँ व्यापार को आगे बढ़ाने के कदम-दर-कदम तरीके, पहला कदम, दूसरा कदम, तीसरा कदम, और असली खर्च, असली रुकावटें और असली ताकत पर खुली चर्चा होगी।

कार्यक्रम में यह स्पष्ट रूप से बताया जाएगा कि व्यापार स्थानीय स्तर से वैश्विक स्तर तक कैसे पहुँचता है, कहाँ सही मौके हैं, जोखिम क्या हैं और उनसे कैसे निपटा जाए, साथ ही साझेदारी और काम करने का साफ और व्यावहारिक रास्ता क्या है।

यह सत्र आसान नहीं होगा — और यही इसकी असली कीमत है। क्योंकि ज़्यादातर व्यापार अपने छोटे दायरे में ठीक चल रहे होते हैं, लेकिन इस मास्टर क्लास में आने वाले लोग पहले ही तय कर चुके हैं कि वे वहीं रुकने वाले नहीं हैं।

ये वक्ता अपने अनुभव को सब से साजा करेंगे । देवेंद्र सिंह करीर – प्रेसिडेंट - बीसीआई चार्टर  ,अंशुल मोगरा - प्रेसिडेंट - बीसीआई चैप्टर 3 , राहुल बड़ाला - प्रेसिडेंट - बीसीआई एजुकेशन ,अमृता बोकड़िया – सेक्रेट्री - बीसीआई चार्टर

यह मास्टर क्लास विशेष रूप से उद्यमियों, छोटे और मध्यम व्यापार मालिकों, नए व्यवसाय शुरू करने वालों, वरिष्ठ अधिकारियों और उन पेशेवरों के लिए है जो अपने व्यापार को उदयपुर से बाहर, और फिर वैश्विक स्तर तक ले जाना चाहते हैं।

कार्यक्रम में सीटें सीमित हैं और रुचि बहुत अधिक व्यापारियों की है।यह कार्यक्रम अशोका ग्रीन में आज शाम 6:30 से शुरू होगा ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like