उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में चल रहे छह दिवसीय टैलेंट हंट कार्यक्रम का चैथा दिन भी उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम प्रभारी शमील शेख ने बताया कि टैलेंट हंट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें वाद-विवाद, एक्सटेम्पोर, ओपन गेम्स, कहावतों पर आधारित खेल, फैंसी ड्रेस, सिंगिंग, ड्रामा, कविता पाठ, नृत्य, स्लोगन लेखन, फोटोग्राफी, लघु नाटिका लेखन, रील मेकिंग, डांस बैले, फनी फेस फोटो, ग्रुप माइम, वाद्य वादन, मिमिक्री, मोनोएक्टिंग, वन मिनट गेम्स, विज्ञान विषय पर स्किट, नैतिक कहानियाँ, स्टैंडअप कॉमेडी तथा लोगो मेकिंग जैसी रोचक गतिविधियाँ सम्मिलित रहीं। कॉलेज के प्राचार्य श्री सुरेश भट्ट ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उन्हें व्यक्तित्व विकास का अवसर भी प्रदान करती हैं। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में रंगकर्मी अमित श्रीमाली एवं कोरियाग्राफर सुमित तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अतिथि श्रीमाली ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में अद्भुत रचनात्मकता है। हमें बस उन्हें मंच और मार्गदर्शन देने की जरूरत है। ऐसे आयोजनों से छात्रों की आत्म-अभिव्यक्ति को नई दिशा मिलती है। अतिथि तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के आत्म-विश्लेषण और विकास का अवसर होती हैं।उन्होंने छात्रों के जोश और तैयारियों की तारीफ भी की। कार्यक्रम के मेघना विजयवर्गीय द्वारा सभी आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र और शिक्षकगण उपस्थित रहे।