GMCH STORIES

फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' के लिए वॉइसओवर देंगे अमिताभ बच्चन......!

( Read 6389 Times)

11 Oct 25
Share |
Print This Page

फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' के लिए वॉइसओवर देंगे अमिताभ बच्चन......!

 रजनीश ‘रैज़ी’ घई द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) द्वारा निर्मित फिल्म 
'120 बहादुर' के लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन 
वॉइसओवर देंगे। इस बात का खुलासा बेहद लोकप्रिय टी वी शो कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स द्वारा अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के खास एपिसोड के लिए जावेद अख्तर और फरहान अख्तर के साथ नया प्रोमो रिलीज किए जाने से हुआ है। प्रोमो में जावेद और फरहान अख्तर अमिताभ बच्चन के साथ KBC के हॉट सीट पर नजर आते हैं, जहां वे अपने पुराने रिश्तों को याद करते हुए मजेदार बातें साझा कर रहे हैं। खास पल तब आता है जब अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर से उनकी आने वाली फिल्म '120 बहादुर' के बारे में पूछते हैं। इसके बाद फरहान अख्तर रिजांग ला की लड़ाई और वहां 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़े बहादुर सैनिकों की कहानी बताते हैं। आखिर में, फरहान अमिताभ बच्चन से एक खास रिक्वेस्ट करते हैं कि वे उनकी फिल्म की ओपनिंग सीन को नरेट करें। जावेद अख्तर और फरहान अख्तर के साथ वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन से फरहान अख्तर
कहते हैं, “हमारी फिल्म की शुरुआत एक नैरेटर की आवाज़ से होती है, जो रिजांग ला की घटना को समझाती है। अगर आप हमारी फिल्म की शुरुआत के लिए नैरेटर बनें, तो यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी।” इसपर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुशी-खुशी हामी भर दी, जिससे यह एपिसोड का सबसे दिल छू लेने वाला पल बन गया। इस इमोशनल बातचीत ने दर्शकों को '120 बहादुर' का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है। इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर पहले ही अपना जादू चला दिया है, जहाँ दर्शक अमिताभ बच्चन और अख़्तर परिवार की इस कभी न देखी गई ऑन-स्क्रीन मुलाकात की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, यह एपिसोड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की शानदार विरासत का सही जश्न साबित होने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें यादें, भावनाएं और सिनेमा के जादू का सही मिश्रण है। फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) की नवीनतम प्रस्तुति '120 बहादुर' 
21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like