GMCH STORIES

चर्चाओं के बीच : अभिनेत्री राज रानी

( Read 2890 Times)

22 Nov 25
Share |
Print This Page

चर्चाओं के बीच : अभिनेत्री राज रानी

बांग्ला धारावाहिक 'आकाश कुसुम' में मुख्य भूमिका निभाने  के बाद अभिनेत्री राज रानी उर्फ रानी इन दिनों सुर्खियों में हैं। कोलकाता में उन्होंने कई फिल्मों, टीवी सीरियल्स, म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा, अब वो बॉलीवुड में अपने अभिनय का परचम लहराने को बेताब हैं। बांग्ला धारावाहिक 'आकाश कुसुम' की सफलता के बाद उन्हें कई नए प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए और उनका करियर नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ा। जल्द ही वह अपने नए हिंदी टीवी सीरियल में नज़र आएंगी, जिसमें वह सुमन का किरदार निभा रही हैं। यह एक पारिवारिक ड्रामा है, जो जायदाद के लिए चल रहे षड्यंत्रों के इर्द-गिर्द घूमता है। रानी को ऐतिहासिक और पौराणिक किरदार निभाना बेहद पसंद है। बचपन से ही अभिनय के प्रति जुनून रखने वाली रानी ने अपने इस शौक को करियर में बदलने के लिए निरंतर मेहनत की। उन्होंने रंगमंच (थिएटर) से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए खूब सराहना प्राप्त की। परिवार का सहयोग उन्हें हमेशा मिला और उन्होंने हर कठिन दौर में स्वयं पर विश्वास बनाए रखा। फैशन जगत में भी रानी ने अपनी चमक बिखेरी है। वह मॉडलिंग और रैंप वॉक कर चुकी हैं और एक सेकंड रनर-अप विजेता रह चुकी हैं। उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या की डांस एकेडमी से नृत्य की ट्रेनिंग ली हैं। हालाँकि रानी को फिल्मों में अभिनय करने में विशेष रुचि है। वह शाहरुख़ खान की फिल्मों और उनके व्यक्तित्व से बेहद प्रभावित हैं, वहीं अभिनेता अक्षय कुमार की फिटनेस, अनुशासन और आदर्श जीवनशैली को अपनी प्रेरणा श्रोत मानती हैं। रानी का कहना है कि उन्होंने अक्षय कुमार की सकारात्मक सोच और संयमित जीवनशैली से बहुत कुछ सीखा है और वह स्वयं भी अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान देती हैं। रानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के अभिनय कौशल और सरलता से भी प्रभावित हैं। रानी कहती हैं कि अगर उन्हें सही अवसर मिला तो वह भी दिव्या भारती की तरह अपने दौर में एक अलग और यादगार छवि बनाना चाहेंगी। फिलवक़्त रानी अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनका कहना है कि बहुत जल्द दर्शक उन्हें नए और दमदार किरदारों में देख पाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like