उदयपुर। महावीर इन्टरनेशनल के स्थापना की स्वर्ण जयंती पर सेवा कार्यों की प्रदर्शनी यात्रा वाहन के माध्यम से महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी उदयपुर द्वारा आज फतेहसागर पाल पर किया . सेवा यात्रा में वीर करुण चंडालिया अध्यक्ष, वीर गौतम राठौर उपाध्यक्ष रीजन 4 , वीर चंदेॅश बापना संस्थापक अध्यक्ष, वीर नरेंद्र धाकड़ संस्थापक सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष , वीर रमेश मेहता पूर्व अध्यक्ष, वीरा सरोज बापना ,वीरा प्रेरणा जैन द्वारा उद्धबोदन दिया .संस्थान के 48 सदस्यों ने उपस्थिती दी .कार्यक्रम का संयोजन वीर ललित लोढा उपाध्यक्ष एवं धन्यवाद ज्ञापन वीर नरेन्द्र लोढ़ा सचिव ने किया।