श्री भगवतीप्रसादजी देवपुरा स्मृति एवं बाल साहित्यकार समारोह -26 में होंगे 63 बाल रचनाकार पुरस्कृत
नाथद्वारा / होली,ईद,दिवाली आदि भारतीय त्यौहारों पर देश के 10 राज्यों के 204 रचनाकारों ने खूब रूचि ले कर बाल कविता और कहानियां लिखी। साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा राजस्थान की ओर से भारतीय त्यौहारों पर बाल कविता और बाल कहानियां लेखन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विभिन्न वर्गों में विजेता रहे 63 बाल रचनाकारों को आगामी 5 से 7 जनवरी 26 को नाथद्वारा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय " श्री भगवतीप्रसादजी देवपुरा स्मृति एवं बाल साहित्यकार समारोह - 2026" के अवसर पर प्रथम दिन 5 जनवरी 26 को प्रातः 9.00 बजे से शुरू होने वाले प्रथम सत्र में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए साहित्य मंडल के प्रधानमंत्री श्यामप्रकाश देवपुरा ने बताया कि
बाल कहानी प्रतियोगिता के बाल वर्ग में
प्रथम यतिका नेभनानी ,उदयपुर, द्वितीय मन कुमावत, नाथद्वारा, तृतीय मयंक माली, नाथद्वारा तथा प्रोत्साहन के लिए नाथद्वारा के माद्री सिंह, भव्यराज जोशी, आरव उपाध्याय, हाथरस एवं पोशिता माली चयनित किए गए हैं। किशोर वर्ग में प्रथम कामरान, नवाबगंज, बहराइच एवं द्वितीय भार्गव नारायण ,दौसा रहे हैं। युवा वर्ग में प्रथम उत्कर्ष नारायण , दौसा , द्वितीय अनन्या, दौसा एवं तृतीय दूर्वा शर्मा, सोगरिया कोटा रहे हैं।
बाल कहानी के वयस्क वर्ग में प्रथम ऋतु भटनागर, बेंगलुरु , द्वितीय रूपजी रूप, घाटोली - झालावाड़ एवं तृतीय संयुक्त रूप से अरणी राबर्ट धमतरी, एवं प्रियंका गुप्ता, जयपुर रहे। इस वर्ग में प्रोत्साहन के लिए
डॉ.योगिता जोशी ,जयपुर, सुशीला शर्मा, जयपुर, डॉ. शील कौशिक, सिरसा, डॉ. सुलोचना शर्मा बूंदी , शोभना श्याम, गाजियाबाद,सौम्या पाण्डेय ' पूर्ति ', ग्रेटर नोएडा, संतोष ' ऋचा ' राया, मथुरा , रतना कौशिक , जयपुर,,फारूक आफरीदी, जयपुर,
डॉ. युगल सिंह, कोटा ,शैलेंद्र जैन गुनगुना झालावाड़ ,महेश पंचोली, कोटा, विमला रस्तोगी ' आयाम ', दिल्ली,सुधीर सक्सेना ' सुधि ', जयपुर,विजय कुमार शर्मा, कोटा,
कन्हैया साहू ' अमित ', भाटापारा, श्रीमती विजय भारती, झुंझुनूं एवं लता अग्रवाल ' तुलजा ',भोपाल का चयन किया गया है।
बाल कविता प्रतियोगिता के किशोर वर्ग में
प्रथम काव्या सोमानी, नाथद्वारा ,द्वितीय : वसुश्रवा द्विवेदी, कोटा युवा वर्ग में प्रथम रत्नेश दाधीच , उदयपुर एवं द्वितीय मुकुल चौहान, जयपुर रहे। वयस्क वर्ग में प्रथम अदिति शर्मा ' सलोनी,' झालावाड़, द्वितीय डॉ.राखी गोयल ' आकांक्षा ' सूरतगढ़ एवं
तृतीय यशपाल शर्मा 'यशस्वी', चित्तौड़गढ रहे हैं। इस वर्ग में प्रोत्साहन के लिए संतोष कुमार सिंह, मथुरा, डॉ. महेश मधुकर, बरेली, डॉ. संगीता सिंह , कोटा,सपना जैन शाह, उदयपुर,
योगीराज योगी, कोटा,रंजना माथुर, अजमेर ,
रेखा शर्मा, बूंदी , श्रीमती प्रेम लता साहू, देवरहा, गोविन्द भारद्वाज, अजमेर , टीकम चन्दर ढोडरिया, छबड़ा, सलीम स्वतंत्र, कोटा एवं अनीता गंगाधर शर्मा, अजमेर का चयन किया गया है। प्रतियोगिता का संयोजन कोटा के पूर्व संयुक्त निदेशक ( जनसंपर्क ) डॉ प्रभात कुमार सिंघल द्वारा किया गया है।