GMCH STORIES

मानवाधिकार दिवस पर करुणा वर्ष कार्यक्रम

( Read 708 Times)

11 Dec 25
Share |
Print This Page
मानवाधिकार दिवस पर करुणा वर्ष कार्यक्रम

उदयपुर/नाथद्वारा/राजसमंद। 10 दिसंबर बुधवार को मानवाधिकार दिवस तथा 1989 में तिब्बती धर्मगुरु परम पावन दलाई लामा को प्रदत्त नोबेल शांति पुरस्कार की 36वीं वर्षगांठ के अवसर पर उदयपुर स्थित सामोर बाग में एक प्रेरणादायक सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।





करुणा वर्ष – परमपावन दलाई लामा की 90वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष अवसर पर उदयपुर के सामोर बाग स्थित तिब्बती व्यापारी समुदाय एवं नाथद्वारा विधायक महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म ऊनी स्वेटर वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अंतर्गत तिब्बती समुदाय द्वारा लगभग 20,000 स्वेटर नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। विधानसभा के प्रत्येक मंडल को 3,000 से 4,000 स्वेटर प्रदान किए जाएंगे, जिनका स्थानीय स्तर पर वितरण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सामोर बाग परिसर तिब्बती समुदाय को स्वर्गीय महाराणा महेन्द्र सिंह मेवाड़ द्वारा उपलब्ध कराया गया था, जिसके फलस्वरूप वर्षों से गहरा आपसी विश्वास और सहयोग कायम है।

आज के इस अवसर पर आयोजित स्वेटर वितरण कार्यक्रम न केवल परमपावन दलाई लामा की करुणा-भावना को साकार करता है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सेवा और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

हम परमपावन दलाई लामा के नॉबेल शांति पुरस्कार की वर्षगांठ पर उन्हें नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनके पावन उपदेश और करुणा का संदेश विश्व को यूँ ही मार्गदर्शन प्रदान करता रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like