GMCH STORIES

भारतीय प्रेस परिषद की पहली बैठक शनिवार को नई दिल्ली होगी

( Read 1124 Times)

13 Dec 25
Share |
Print This Page
भारतीय प्रेस परिषद की पहली बैठक शनिवार को नई दिल्ली होगी

नीति गोपेन्द्र भट्ट 

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद की पहली बैठक शनिवार को नई दिल्ली  में होगी।बैठक की अध्यक्षता परिषद की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई करेगी। बैठक में राजस्थान से मनोनीत एक मात्र सदस्य बी एम शर्मा भी भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने भारतीय प्रेस परिषद का पुनर्गठन करते हुए राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार बी.एम. शर्मा को तीन वर्ष के लिए भारतीय प्रेस परिषद का सदस्य मनोनीत किया है। शर्मा तीसरी बार प्रेस परिषद के सदस्य मनोनीत हुए हैं। बी.एम. शर्मा इससे पूर्व वर्ष 1992-95 और 1995 से 1998 तक भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य रह चुके हैं। इन्होंने अपने कार्यकाल में बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान पत्रकारों केसाथ हुई मारपीट की जांच के लिए गठित कमेटी के साथ दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट केन्द्र सरकार को दी थी, जिसके आधार पर पीडि़त पत्रकारों, फोटोग्राफरों को उचित मुआवजा दिया गया था।

केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन (राजपत्र) में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार बी.एम. शर्मा को छोटे समाचार पत्रों के प्रतिनिधि के बतौर भारतीय प्रेस परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। परिषद में बड़े, मध्यम एवं छोटे समाचार पत्रों के छह सदस्यों को तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा नाम निर्देशित तीन सदस्यों को मनोनीत किया गया है। बड़े समाचार पत्रों के प्रबंध का कारोबार करने वालों में सुधीर कुमार पांडा(उड़ीसा) एवं एम.वी. श्रेयम्स कुमार (केरल), मध्यम समाचर पत्रों से गुरिंदर सिंह (नई दिल्ली), अरुण कुमार त्रिपाठी (लखनऊ, उ.प्र.) तथा छोटे समाचार पत्रों से सुश्री आरती त्रिपाठी (लखनऊ, उ.प्र.) एवं बी.एम. शर्मा (जयपुर, राजस्थान) मनोनीत किए गए हैं। 

लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला द्वारा मनोनीत सदस्य सांसद नरेश गणपत म्हस्के (महाराष्ट्र), कालीचरण मुंडा (झारखण्ड) एवं डॉ.संबित पात्रा (उड़ीसा) के नाम निर्देशित किए गए हैं। परिषद में अभी राज्यसभा से भी दो सांसदों तथा बार कॉन्सिल से एक सदस्य मनोनीत होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like