GMCH STORIES

एशोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर स्काउट्स इंडिया का राष्ट्रीय समागम जयपुर में आयोजित होगा

( Read 831 Times)

11 Dec 25
Share |
Print This Page

एशोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर स्काउट्स इंडिया का राष्ट्रीय समागम जयपुर में आयोजित होगा

जयपुर। पूर्व और वर्तमान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट एवं गाइड का 9वां राष्ट्रीय समागम आगामी 13 दिसंबर 2025 को अरावली सभागृह, गणपति नगर रेलवे कॉलोनी परिसर जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी श्री शशि किरण, राज्य मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा की जा रही है।
13 दिसम्बर को आयोजित इस राष्ट्रीय आयोजन में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधिगण स्काउटिंग गतिविधियो, सहयोग, प्रशिक्षण और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने एवं अन्य सामाजिक सेवा के कार्यो के बारें में विशेष चर्चा करेंगें।
       एटीएएस राष्ट्रीय मुख्यालय से चीफ जस्टिस (सेवानिवृत) श्री कल्पेश झवेरी, प्रेसिडेंट एक्जीक्यूटिव श्री मैक मेकी, इवेंट संयोजक डॉ. गिरीश यादव और सेक्रेटरी जनरल श्रीमती सीमा राठी उपस्थित रहेंगे। ‘‘एशोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर स्काउट्स इंडिया’’ का यह वार्षिक समागम वयस्क स्काउट्स एवं गाईड्स को एक मंच पर  अनुभवों के आदान प्रदान और संगठन के सुदृढ़ीकरण का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like