शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन वाला फलोदी बना पांचवां जिला
पांच विधानसभा क्षेत्रों में 99% से अधिक मतदाताओं की मैपिंग
40,000 से अधिक बूथों पर कार्य पूर्ण, 188 बीएलओ सुपरवाइजर्स सम्मानित
जैसलमेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)–2026 का कार्य तीव्र गति, उच्च सटीकता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ निरंतर प्रगति पर है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश के कुल 5 करोड़ 46 लाख 56 हजार 215 गणना प्रपत्रों में से 5 करोड़ 39 लाख से अधिक प्रपत्र ECI-Net पर सफलतापूर्वक अपलोड किए जा चुके हैं। यह 98.78 प्रतिशत उपलब्धि निर्धारित समय सीमा से पहले हासिल की गई है, जो प्रदेश की तकनीकी दक्षता, टीम वर्क और जिला स्तर पर सतत मॉनिटरिंग का प्रतिफल है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 94 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण कर राजस्थान ने देशभर में प्रथम स्थान पर है। राज्य के 5 विधानसभा क्षेत्रों (लोहावट, बायतु, नगर, कपासन, सिकराय एवं सलूंबर) में 99% से ज्यादा मतदाता मैप कर लिए गए हैं, साथ ही 16 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां यह है आंकड़ा 98% से अधिक का है। (सूची संलग्न) प्रदेश के 40,000 से अधिक पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।
प्रदेश के 5 जिलों बाड़मेर, सलूंबर, बालोतरा, झालावाड़ और फलौदी में सभी गणना प्रपत्र पूर्णतः डिजिटाइज कर दिए गए हैं। इसी प्रकार 48 विधानसभा क्षेत्रों में भी 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है।
श्री महाजन ने बताया कि शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले BLO एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सम्मानित करने के पश्चात अब शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने वाले 188 बीएलओ सुपरवाइजर्स को भी सम्मानित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन सभी सुपरवाइजर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए।