GMCH STORIES

मुख्यमंत्री ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना- गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे विकास रथ, जनकल्याणकारी योजनाओं की देंगे जानकारी

( Read 509 Times)

13 Dec 25
Share |
Print This Page

मुख्यमंत्री ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-  गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचेंगे विकास रथ, जनकल्याणकारी योजनाओं की देंगे जानकारी

आमजन सुझाव पेटिका के माध्यम से दें अपने सुझाव,

जनता-जनार्दन के समक्ष हमारी सरकार के दो साल का रिपोर्ट कार्ड

- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

 जैसलमेर । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान से 50 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

                                                                                                          

               इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जनता के सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं और प्रदेश के विकास का पहिया बिना रुके, बिना थमे आगे बढ़ रहा है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को अपने कामों का हिसाब दें। इसीलिए हमारी सरकार ने पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी अपने सुशासन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि विकास रथ हर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक पहुंचकर आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम करेंगे। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इन जनल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की इस पहल का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि विकास रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से अपने सुझाव दें। राज्य सरकार इन सुझावों को आगामी बजट में समाहित करेगी।

दो साल में पूरे किए 70 प्रतिशत वादे-                                                          

              मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जनता-जनार्दन से जो काम पांच साल में पूरे करने का वादा किया था उनमें से 70 प्रतिशत कार्य केवल दो वर्ष में ही पूरे किए जा चुके हैं। हमारी सरकार ने राज्य की प्राथमिकताओं को समझते हुए पानी- बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। हमने किसान को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनाया है तथा ऊर्जा में किए गए नवाचारों से अब हम प्रदेश के 22 जिलों में दिन में बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 9 हजार रुपये की राशि दी जा रही है जिसे आगामी समय में चरणबद्ध रूप से 12 हजार रुपये किया जाएगा।   

             श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में योग दुनियाभर में पहुंचा है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अब दीपावली महोत्सव को यूनेस्को की अमूर्त विरासत सूची में शामिल किया गया है। आने वाले समय में भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा और इसमें राजस्थान की भी अहम भूमिका होगी।

युवा बनेंगे रोजगार प्रदाता-                                                                       

              मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपरलीक के कारण युवाओं के साथ कुठाराघात हुआ। हमारी सरकार के कार्यकाल में अब तक एक भी पेपरलीक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लगभग 92 हजार सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और 20 हजार युवाओं को इसी माह में नियुक्तियां दी जाएंगी। हम पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए जिनमें से 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग की जा चुकी है। सरकार द्वारा निजी क्षेत्र में ढाई लाख रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। आगामी समय में युवाओं के लिए युवा पॉलिसी लाई जा रही है। हम चाहते हैं कि युवा रोजगार प्राप्त करने के साथ रोजगार प्रदाता भी बनें।          

             श्री शर्मा ने कहा कि किसान, महिला, युवा, मजदूर सशक्त होंगे तो देश-प्रदेश विकसित बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 70 लाख जरूरतमंदों को जोड़ा गया है। साथ ही, गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेण्डर मिल रहा है। वहीं, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं को 1.50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है।                               

राज्य सरकार ने बिना भेदभाव के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में दी विकास निधि-

           मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले दो वर्षों में कानून का राज स्थापित किया है। हमारी सरकार ने पिछले दो वर्ष में जितने कार्य किए हैं, उतने पूर्ववर्ती सरकार ने पांच वर्ष में नहीं किए। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच रहकर काम करते हैं तथा हमने गत दो बजटों में बिना भेदभाव के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास निधि दी है। हम प्रदेश की 8 करोड़ जनता के लिए काम कर रहे हैं।

                                                                                                          

            उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से प्रदेश में उद्यमिता का बेहतर वातावरण तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता, महिलाओं और किसानों का सशक्तिकरण तथा उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाने सहित कई कार्य राज्य सरकार द्वारा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकास रथ के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचेगी।                                                                                                          

            उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वर्तमान में राज्य की डबल इंजन सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार राष्ट्र प्रथम की अवधारणा पर कार्य कर रही है, साथ ही, अंत्योदय की भावना के तहत अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास का उजियारा पहुंचाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास रथ के माध्यम से दो वर्षों की विकास उपलब्धियों तथा नीतिगत सुधारों की जानकारी आमजन तक पहुंचेगी।                                                                                                

            इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी, विधायक श्री कैलाश वर्मा, श्री कुलदीप धनकड़, श्री गोपाल शर्मा, श्री बालमुकुन्दाचार्य, श्री महेन्द्र पाल मीणा, श्री रामावतार बैरवा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।                                                                   

            उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 200 विकास रथ भेजे गए हैं। इसकेे माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की 2 वर्षों की उपलब्धियों, फ्लेगशिप योजनाओं, नीतिगत सुधारों की जानकारी ऑडियो-वीडियो के माध्यम से आमजन तक सहज और प्रभावी रूप से पहुंचाया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like