जैसलमेर। राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “2 सालः नव उत्थान- नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान” कार्यक्रम के तहत जैसलमेर एवं पोकरण विधानसभा क्षेत्रों में 13 दिसम्बर से संचालित विकास रथों को आमजन से अभूतपूर्व सराहना प्राप्त हो रही है। गांव-गांव पहुंच रहे इन विकास रथों का विभिन्न ग्राम पंचायतों में पारंपरिक पूजा-अर्चना, ढोल-थाली व उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य स्वागत किया जा रहा है।
जैसलमेर जिले में विधानसभा वार निर्धारित किये गए विकास रथ रूट चार्ट कार्यक्रम के चार्ट के अनुसार जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में आज 21 दिसम्बर को ग्राम पंचायत तेजरावा, चेलक, अडबाला, कोटडी, जानरा एवं खुहडी गावों में विकास रथ जायेगा। इसी प्रकार पोकरण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भादरिया, खेतोलाई, केलावा, मोराणी, लवां गांवों में विकास रथ का कार्यक्रम निर्धारित है। इन रथों के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों का एलईडी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जानकारी प्रदान की जायेगी।