के डी अब्बासी कोटा,कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम की पुलिस टीम ने आर. के. पुरम थाना क्षेत्र मे हुए ब्लाइंड मर्डर के प्रकरण का त्वरित खुलासा और मुल्जिम को गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस ने अपना ध्येय, "आमजन मे विश्वास अपराधियो मे भय" को एक बार फिर से कायम किया है। कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते बताया कि 20 दिसंबर को दोपहर मे पुलिस को अज्ञात शव गुर्जर चौक के पास फोरलेन स्लीप लाईन के पास पडे होने की सूचना मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी दिलीप कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।
कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते बताया कि रोझड़ी निवासी लक्ष्मीकांत राय ने मृतक की पहचान अपने जवाई कर्ण के रूप की। उन्होंने बताया कि साक्ष्यों के अनुसार दिलभर गुर्जर ने कर्ण की चाकू मारकर हत्या की है। हत्या के आरोपी दिलभर गुर्जर दौलतगंज से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हत्यारा दिलभर गुर्जर और मृतक करण एक ही महिला से मोहब्बत करते थे। दिलभर गुर्जर का महिला से एक तरफा प्यार था।मृतक कर्ण अपनी महबूबा से श्रीनाथपुरम टापरी में मिलने गया था। मृतक जब वहां से निकला उसे समय दिलबर गुर्जर ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस टीमः-में आरके पुरम थाना प्रभारी संदीप विश्नोई पुलिस इंस्पेक्टर, सीआई महेन्द्र मारू, सब इंस्पेक्टर सतोष चन्द्रावत, सहायक उप निरीक्षक रईस मोहम्मद, दौलतराम, खेमचंद, कांस्टेबल रामसिह, वेदप्रकाश, संतोष, अजय, अंकित, हीरालाल, धर्मराज, अशोक, राहुल, लालाराम,
डीएसटी टीमः के प्रभारी पुष्पेद्र बंशीवाल पुलिस इंस्पेक्टर, सहायक उप निरीक्षक रामवीर कांस्टेबल प्रदीप, सुरेन्द्र, शौकत
साईबर टीमः हैड कांस्टेबल अजय चाहर ब पूरी टीम थी।