के डी अब्बासी
कोटा। गुमानपुरा थाना प्रभारी। अनिल कुमार टेलर कांस्टेबल जीतराम और करतार सिंह की संयुक्त पुलिस टीम ने
पिपलेश्वर महादेव मंदिर शोपिंग सेन्टर गुमानपुरा मूर्तियो को खंडित कर मंदिर मे आग लगाने वाले फरार बदमाश भगवान भील को 36 घंटे के भीतर बापर्दा गिरफतार किया है।
सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 30 नबर को पिपलेश्वर महादेव मंदिर शोपिंग सेन्टर गुमानपुरा मे स्थापित मूर्तियो को खंडित कर मंदिर मे आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमानपुरा थाना प्रभारी
के नेतृत्व में टीम का गठन किया। घटित पुलिस टीम ने तकनीकी सहायत एवं घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अभय कमाण्ड कोटाशहर के सीसीटीवी कैमरो के फुटेज के हुलिये के आधार पर भगवान सिंह भील उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी को लेकर विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी।