उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह सोमवार प्रातः 10:50 बजे आयोजित होगा। समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। समारोह को लेकर रविवार शाम सफल पूर्वाभ्यास किया गया। रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित होने वाले समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ बागड़े करेंगे। विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री कृषि एवं उद्यानिकी राजस्थान डॉ किरोड़ी लाल मीणा होंगे। दीक्षांत अतिथि अध्यक्ष, यूनेस्को द्वारा संचालित महात्मा गांधी शांति व विकास संस्थान एवं पूर्व कुलपति गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा (उ.प्र.) प्रो. भगवती प्रसाद शर्मा होंगे। समारोह में विभिन्न संकायों में कुल 1181 उपाधियां और 44 स्वर्ण पदक प्रदान दिए जाएंगे। समारोह को भव्य बनाने के लिए पूर्वाभ्यास के दौरान सभी समितियों के संयोजकों, सह- संयोजकों के साथ सदस्यों ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।