GMCH STORIES

एचपी लेजर एम300 सीरीज: भारत में छोटे उद्यमों एवं जॉब करने वालों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में कर रहे मदद

( Read 263 Times)

04 Dec 25
Share |
Print This Page

भारत में छोटे उद्यमों और जॉब करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और उनके रोजाना के कामों में प्रिंटिंग की भूमिका महत्वपूर्ण है। बड़े मेट्रो शहरों से लेकर भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों तक अपने कामों को सुगमता से करने के लिए छोटे उद्यम एवं स्थानीय प्रिंट की दुकानें तेज एवं आसानी से प्रयोग किए जा सकने वाले प्रिंटर्स पर निर्भर हैं। एचपी की लेजर एम300 सीरीज को विशेष रूप से इन जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, जिसमें तेज प्रिंट स्पीड, ऑटो डुप्लेक्स फीचर्स, मोबाइल प्रिंटिंग एवं कम रनिंग कॉस्ट की खूबियां एक साथ मिलती हैं।

 

हाई-वॉल्युम और हाई-स्पीड

 

स्थानीय प्रिंट की दुकानों एवं जॉब करने वालों को अक्सर कई तरह के फॉर्म, लीगल फाइल्स, बुकलेट्स एवं रिपोर्ट्स की जरूरत होती है। ऐसे मामलों में तेज प्रिंटिंग एवं गुणवत्ता महत्वपूर्ण होती है। एचपी लेजर एम300 सीरीज से 30 पेज प्रति मिनट (ए4) तक की स्पीड मिलती है, 15 आईपीएम तक का डुप्लेक्स प्रिंटिंग सपोर्ट मिलता है और करीब 8.5 सेकेंड फर्स्ट-पेज-आउट टाइम है। सभी मॉडल्स में ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग से समय बचता है और कागज की बचत होती है। मल्टीपर्पज ट्रे से काम की व्यस्तता के बीच प्रिंटिंग का काम जल्दी पूरा होता है। एचपी एप के माध्यम से मोबाइल प्रिंटिंग से वॉक-इन कस्टमर्स और ऑफिस टीम, दोनों के लिए सीधे अपने स्मार्टफोन से ही प्रिंट करना संभव होता है। इसके टोनर की उपलब्धता भी पूरे भारत में है, जिससे बिना देरी के सुगमता से प्रिंटिंग सुनिश्चित होती है।

 

ऑफिस की रोजाना की जरूरतों के लिए डिजाइन

 

एसएमबी को ऐसे प्रिंटर्स की जरूरत होती है, जिन्हें आसानी से मैंटेन किया जा सके और बिना किसी रुकावट के रोजाना के वर्कलोड को संभाला जा सके। एचपी लेजर एम300 सीरीज में हाई-यील्ड एचपी 181ए/एक्स टोनर कार्ट्रिज की मदद से यह संभव होता है। यह 1,500 से 3,000 पेज तक प्रिंट करता है। इससे बार-बार टोनर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। मल्टीपर्पज ट्रे के साथ 250 शीट वाली इनपुट ट्रे से लगातार प्रिंटिंग संभव होती है। 30,000 पेज तक की ड्यूटी साइकिल के साथ इन प्रिंटर्स को ऑफिस की रोजना की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यूएसबी या वायरलेस विकल्प के जरिये सेटअप और एचपी एप से यूजर्स के लिए प्रिंटिंग, स्कैनिंग एवं फोटोकॉपी करना आसान हो जाता है। यह खूबी एम300 सीरीज को हाई-फुटफॉल काउंटर, मल्टी-डिपार्टमेंट ऑफिस और नई टीम या लोकेशन सेटअप कर रहे छोटे उद्यमों के लिए उपयुक्त बनाती है।

 

बजट को लेकर सतर्क खरीदारों के लिए बेहतर

 

एसएमबी और जॉबर्स के लिए किफायत सबसे जरूरी है। एचपी लेजर एम300 लाइनअप से कम कीमत में मजबूत प्रदर्शन मिलता है। खरीदार अपनी जरूरत के हिसाब से लेजर 303डी (13,999 रुपये), लेजर 303डीडब्ल्यू (15,999 रुपये), एमएफपी 323डी (19,499 रुपये), एमएफपी 323डीएनडब्ल्यू (22,499 रुपये) और एमएफपी 323एसडीएनडब्ल्यू (25,499 रुपये) में से चुन सकते हैं। ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग से कागज का प्रयोग कम करने और हाई-यील्ड टोनर से परिचालन की लागत कम करने में मदद मिलती है।

 

पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन

 

एचपी लेजर एम300 सीरीज में पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन को ध्यान में रखा गया है। इसमें 20 प्रतिशत पोस्ट-कंज्यूमर रीसाइकिल्ड प्लास्टिक , कम एनर्जी खपत के लिए एचपी ऑटो-ऑफ टेक्नोलॉजी और वेस्ट कम करने के लिए ड्यूरेबल कंपोनेंट्स का प्रयोग किया गया है। ये फीचर्स ऐसे उद्यमों के लिए उपयुक्त हैं, जो पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के साथ अपनी उत्पादकता का संतुलन बनाना चाहते हैं।

 

भारत में कंपनियों की बदलती जरूरतों के लिए कॉम्पैक्ट और एडैप्टेबल सॉल्यूशन

 

किसी जॉबर शॉप पर बल्क प्रिंटिंग की बात हो या किसी ऑफिस डिपार्टमेंट में रोजाना के पेपरवर्क की, एचपी लेजर एम300 सीरीज को व्यावहारिक एवं वास्तविक कारोबारी जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कॉम्पैक्ट डिजाइन, फास्ट परफॉर्मेंस, भरोसेमंद आउटपुट और एफिशिएंट ऑपरेशन के साथ यह भारत की विविधतापूर्ण कंपनियों के लिए शानदार विकल्प है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like