GMCH STORIES

एपीएस जैसलमेर ने वार्षिक दिवस समारोह मनाया 'हमारा भविष्य पुनः प्राप्त करें'

( Read 1216 Times)

20 Dec 25
Share |
Print This Page

एपीएस जैसलमेर ने वार्षिक दिवस समारोह मनाया  'हमारा भविष्य पुनः प्राप्त करें'

Jaipur : आर्मी पब्लिक स्कूल (एपीएस) जैसलमेर ने 18-19 दिसंबर 2025 को अपनी प्रतिष्ठित दो दिवसीय वार्षिक समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसका विषय 'हमारा भविष्य पुनः प्राप्त करें – कार्पे डिएम' रहा। इस आयोजन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, अनुशासन, रचनात्मकता और नेतृत्व के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

 

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नंदा कुमार के, एससी, गोल्डन कटार डिवीजन के आगमन से हुआ, उसके बाद पारंपरिक दीप प्रज्वलन किया गया। प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों ने संगीतमय प्रस्तुतियों, नृत्य प्रदर्शनों एवं पर्यावरण जागरूकता पर आधारित नाटकों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक, खेल एवं सह-पाठ्यचर्या क्षेत्रों में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा एवं अनुशासन की सराहना की।

 

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नंदा कुमार के, एससी ने जैसलमेर जिला कलेक्टर श्री प्रताप सिंह के साथ समारोह की अध्यक्षता की। दीप प्रज्वलन के बाद वरिष्ठ विद्यार्थियों ने ताइक्वांडो प्रदर्शन, हिंदी-अंग्रेजी नाटकों एवं समापन नृत्य के माध्यम से 'हमारा भविष्य पुनः प्राप्त करें – यात्रा जारी' विषय प्रस्तुत किया, जो लचीलापन एवं सामाजिक जिम्मेदारी पर केंद्रित था। प्राचार्य श्री हिमांशु सेठ ने शैक्षणिक वर्ष की उपलब्धियों पर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पुरस्कार वितरण एवं मुख्य अतिथि के प्रेरक संबोधन से समारोह का समापन हुआ। अभिभावकों, शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने निर्बाध समन्वय एवं विषयगत प्रासंगिकता की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम ने मूल्य-आधारित शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण पर भारतीय सेना के विज़न को आगे बढ़ाने में एपीएस जैसलमेर की भूमिका को और मजबूत किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like