उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच), उदयपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नर्सिंग सेवा की जननी फ्लोरेन्स नाइटिंगेल की जयंती (12 मई) के उपलक्ष्य में आयोजित इस नर्सिंग वीक में विभिन्न रचनात्मक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य नर्सिंगकर्मियों को प्रोत्साहित करना एवं उनके अतुलनीय योगदान को सम्मान देना था।
समापन समारोह के इस अवसर पर पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,पेसिफिक मेडिकल विश्वविधालय के प्रिसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल, पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.उम्मेद सिंह परिहार,चिकित्सा अद्यीक्षक डॉ.सुनीता माहेश्वरी,मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ.दिनेश शर्मा,उपचिकित्सा अद्यीक्षक विवेक त्रिवेदी,नर्सिग अधीक्षक भरतलाल पाटीदार एवं नर्सिग स्टॉफ ने फ्लोरेन्स नाइटऐगंल के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित कर एवं केक काटकर सभी नर्सिगकर्मियो को शुभकानाए प्रेषित की। इस दौरान नर्सिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल ने कहा कि फ्लोरेन्स नाइटिंगेल का जीवन सेवा, त्याग और करुणा का प्रतीक है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर मरीजों की सेवा में अपना श्रेष्ठ देना चाहिए। नर्सिंगकर्मी अस्पताल की कार्यप्रणाली में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उनका योगदान अमूल्य है।
प्रेसीडेंट डॉ. एम.एम. मंगल ने नर्सिंग पेशे की प्रशंसा करते हुए कहा कि नर्सिंगकर्मी किसी भी चिकित्सा संस्थान की रीढ़ होते हैं। मरीजों की देखभाल में उनका समर्पण, धैर्य और सेवा भावना वास्तव में सराहनीय है।
इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक भरतलाल पाटीदार ने सभी आगंतुकों एवं नर्सिंग स्टाफ का स्वागत करते हुए कहा यह सप्ताह हमारे लिए गर्व और आत्ममंथन का समय होता है। मैं अपने समस्त नर्सिंगकर्मियों को शुभकामनाएँ देता हूँ और भविष्य में भी इसी प्रकार समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करता हूँ।
नर्सिंग सप्ताह के दौरान क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन, रोल-प्ले, हेल्थ एजुकेशन सेशन, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।