उदयपुर।“खेल भावना से जुड़ें, संगठन से बढ़ें” — इसी संदेश के साथ सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ शनिवार को सरदार पटेल मंडल के शिकारवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद डॉ मन्नालाल रावत, अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने की।
मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक प्रमोद सामर, जिला उपाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत मंडल अध्यक्ष डॉ. अमृत मेनारिया, जिला महामंत्री देवीलाल सालवी, जिला संयोजक चंद्रशेखर जोशी, विधानसभा संयोजक जगदीश शर्मा, जिला सह संयोजक पंकज बोराना सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमृत मेनारिया ने किया। उद्घाटन मैच में हास्यप्रद क्षण तब देखने को मिला जब विधायक फूलसिंह मीणा के एक शॉट पर सांसद मन्नालाल रावत और जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने शानदार कैच आउट किया, जिससे पूरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट गूँज उठी।
क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच
मंडल की आठ वार्डों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
पहला मैच: वार्ड 16 बनाम वार्ड 34 → वार्ड 34 विजयी रही।
दूसरा मैच: वार्ड 17 बनाम वार्ड 20 → वार्ड 17 विजयी रही।
तीसरा मैच: वार्ड 15 बनाम वार्ड 18 → वार्ड 18 विजयी रही।
सेमीफाइनल मुकाबलों में वार्ड 17 एवं वार्ड 22 की टीमें विजयी रहीं।
बारिश के कारण फाइनल मुकाबला स्थगित किया गया, जो रविवार सुबह आयोजित होगा।
प्रतियोगिता के दौरान मैन ऑफ द मैच का खिताब वार्ड 34 के खिलाड़ी रवि जैन को दिया गया जिन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
आगामी खेल प्रतियोगिताएं
मंडल अध्यक्ष डॉ. अमृत मेनारिया ने बताया कि रविवार को सुबह 7:00 बजे वार्ड 19 स्थित बतावा पार्क में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इसके साथ ही आलोक स्कूल मैदान में नींबू-चम्मच दौड़, 100 मीटर, 50 मीटर रेस, कबड्डी, तीरंदाजी और रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेल होंगे।
खेड़ा गांव के बैडमिंटन कोर्ट पर बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न होगी और समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
विशाल सहभागिता
सांसद खेल महोत्सव में अब तक 1.50 लाख खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है, जो प्रदेश में खेल के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि और उत्साह को दर्शाता है। सांसद श्री मन्नालाल रावत ने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एकता, अनुशासन और संगठन शक्ति का उत्सव है।