उदयपुर। सांसद खेल महोत्सव के तीसरे चरण का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ जिसमें सांसद डॉ मन्नालाल रावत सहित राजनेताओं ने भी क्रिकेट में अपने हाथ आजमाए। सांसद डॉ रावत ने इस मौके पर खिलाडियों का आह्वान किया कि वे खेल को खेल भावना से खेले और अपने-अपने क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने का भी काम करें।
सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को एक साथ पांच मैदानों पर हुआ जहां क्रिकेट व वॉलीबॉल के मैच खेले गए। सीटीएई कॉलेज के तीन खेल मैदानों पर तथा एमबी कॉलेज खेल मैदान पर क्रिकेट तथा गांधी ग्राउंड मैदान पर वॉलीबॉल के मैच खेले गए। सीटीएई के एक मैदान पर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने तीसरे चरण के खेलों का शुभारंभ किया, जहां क्रिकेट मैच खेले गए। इस दौरान विधायक ताराचंद जैन भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड, भाजपा जिला महामंत्री व सांसद खेल महोत्सव के सह संयोजक पंकज बोराणा, सांसद कार्यालय खेल संयोजक मनोज जोशी, पूर्व पार्षद राकेश जैन, मंडल अध्यक्ष दिगपाल सिंह, कमलेश शर्मा कन्हैयालाल वैष्णव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सांसद डॉ रावत सहित अन्य राजनेताओं ने भी शुभारंभ मौके पर क्रिकेट के बल्ले और बॉल पर अपना हाथ आजमाया। इस दौरान सांसद डॉ रावत ने सभी खिलाडियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय भी लिया। अलग-अलग क्षेत्रों से आए खिलाडियों व उपस्थित जन को उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को तलाश कर उनको तराशने का भी काम करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरु कि गए सांसद खेल महोत्सव का भी उद्देश्य ये ही है कि देश में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाया जाए। शिक्षा विभाग द्वारा क्रिकेट मैचों के लिए प्रभारी नियुक्त ओमपाल शर्मा ने बताया कि चार मैदानों पर शाम तक मैच चले। क्रिकेट में जावर माता मंडल और सेमारी मंडल का क्वार्टर फाइनल मंगलवार को इनमें विजय टीम का प्रथम सेमीफाइन मैच अंबेडकर मंडल के साथ होगा। इसी तरह वॉलीबॉल के लिए प्रभारी नियुक्त मोहन शर्मा ने बताया कि वॉलीबॉल की 12 टीमों के बीच 14 मैच खेले गए जिनमें सुंदरसिंह भंडारी मंडल तथा झाडोल-ओगणा मंडल सेमीफाइनल में पहुंची। मंगलवार को भी ये मैच जारी रहेंगे। सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को दीन दयाल सभागार, टाउनहॉल में होंगे।