उदयपुर।स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, उदयपुर में पाॅच दिवसीय समाजापयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर के अन्तर्गत प्राचार्या डाॅ. पूर्णिमा नराणिया ने कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया कि छात्राध्यापिकाओं में रचनात्मक कौशल प्रदर्शन के अन्तर्गत शिविर के द्वितीय दिवस पर फायर लेस कुंिकंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल कुम्हार, नेहा, अंजना एवं चन्दा नाथ ने द्वितीय स्थान लक्ष्मी कुमारी, डिम्पल, अनिता, पायल एवं मधुबाला ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर ईशी पण्ड्या द्वितीय स्थान पर वर्षा दामा एवं ंअंजलि मसार, रिता गुर्जर एवं पूजा रेगर ने प्राप्त किया।