GMCH STORIES

एसडीएम लतिका पालीवाल ने कविता में रात्रि चौपाल आयोजित की, ग्रामवासियों ने रखीं प्रमुख मांगें

( Read 1388 Times)

15 Oct 25
Share |
Print This Page

एसडीएम लतिका पालीवाल ने कविता में रात्रि चौपाल आयोजित की, ग्रामवासियों ने रखीं प्रमुख मांगें

उदयपुर, कविता ग्राम में आयोजित रात्रि चौपाल जनसुनवाई और सहभागितापूर्ण प्रशासन का उत्कृष्ट उदाहरण बनी। एसडीएम लतिका पालीवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गांव की आवश्यकताओं पर चर्चा की और ठोस समाधान तलाशे।

सरपंच कविता और प्रशासक लोकेश ने ग्रामवासियों की प्रमुख मांगें रखीं, जिनमें हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगाने, सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने, तथा महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार के निर्माण की मांग शामिल रही। एसडीएम पालीवाल ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में पशुपालन पर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. रणजीत जावले (लखावली), बीवीएचओ बर्गांव डॉ. दत्तात्रय चौधरी, और पशुधन निरीक्षक पदमसिंह ने बताया कि ग्राम क्षेत्र में लगभग 2,500 पशु हैं। ग्रामीणों की आजीविका में पशुपालन की भूमिका को देखते हुए उन्होंने गांव में पशु चिकित्सालय खोलने की अनुशंसा की। एसडीएम पालीवाल ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन पशुपालकों के हित में हरसंभव कदम उठाएगा।

रात्रि चौपाल ने ग्राम स्तर पर संवाद और सामूहिक निर्णय प्रक्रिया को मजबूत किया, जिससे कविता ग्राम के सर्वांगीण विकास की दिशा में नई संभावनाओं के द्वार खुले।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like