उदयपुर के शिल्पी 121 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का द्वारा निर्मित चांदी से बने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के संग्रहालय में भेंट करने वाली विश्व की सबसे छोटी चांदी की अटैची, चंपल व हाथ के पंखे, का मॉडल गिनीज बुक की सहायक इनक्रेडिबल इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ इस अनोखे विश्व रिकॉर्ड के लिए इंक्रेडिबल बुक रिकॉर्ड के एडिटर-इन-चीफ दीपक शर्मा द्वारा विश्व की सबसे छोटी चांदी की अटैची, चंपल,व हाथ का पंखा, होने का प्रमाण पत्र जारी किया।