प्रकृति रिसर्च फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में गत दिनों प्रोफेसर विमल शर्मा को प्रतिष्ठित "प्रकृति प्रेमी अवार्ड" से सम्मानित किया गया | यह सम्मान उन्हें पर्यावरण स्वच्छता, जैव विविधता एवं झील संरक्षण तथा दीर्घकालिक सामाजिक कार्यों की सराहना में दिया गया |अवार्ड सेरेमनी में यह पुरस्कार पूर्व कुलपति कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर प्रो एल एन हर्ष, प्रोफेसर सुदेश नागिया, प्रोफेसर पी आर व्यास और प्रोफेसर आर एन मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया |
प्रोफेसर विमल शर्मा को उनकी उपलब्धियां इंगित करता प्रशस्ति पत्र, प्रकृति प्रेमी अवार्ड प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया | इस अवसर पर प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि यह सम्मान उन्हें पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में और अधिक दायित्व निभाने की प्रेरणा देगा | दो दिवसीय इस सेमिनार में देश के 16 राज्यों से आए प्रकृति प्रहरी,
पर्यावरणविद्, भूवैज्ञानिक, भूगोलवेत्ता और शोधार्थी ने प्रकृति संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन किया |