GMCH STORIES

रोटरी क्लब उदय द्वारा वोकेशनल अवार्ड समारोह आयोजित

( Read 2147 Times)

15 Oct 25
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब उदय द्वारा वोकेशनल अवार्ड समारोह आयोजित

पलाश के पेड़़ लगाकर शहर की सुन्दरता एवं पर्यटन में बढ़ोतरी का करें प्रयासः राहुल भटनागर
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय द्वारा आज ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में वर्ष 2025-26 का वोकेशनल अवार्ड समारोह के तहत सूत्रधार के रूप में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाज में बदलाव लानें, समााजिक एवं जनहित की समस्याओं को अपने संस्थान के माध्यम से उठा कर उनका समाधान निकालने में मुख्य भूमिका निभानंे वाले शहर के मीडिया संस्थान, प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े 27 पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर,विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ,क्लब सलाहकार डाॅ.सीमासिंह एवं नर्मदा फूड्स के निदेशक अनिकेत शर्मा थे।
इस अवसर पर राहुल भटनागर ने कहा कि जिस प्रकार जापान में एक प्रकार के पौधें ने वहंा  की सुनछरता एंव पर्यटन को काफी हद तक बढ़ाया, ठीक उसी प्रकार हमारें यहंा पलाश के पेड़ लगाकर हम उदयपुर की सुन्दरता में चार चंाद लगा सकते है और पर्यटन में भी बढ़ोतरी कर सकते है। इसके लिये हमें सामूहिक प्रयास करनें होंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का पेशा इतना आसान नहीं है बल्कि बहुत ही चुनौती पूर्ण है। हर पक्ष को जानना, समझना उसके बाद सच्चाई को छापना वाकई में बहुत ही महत्वपूर्ण काम है। पत्रकार वो शख्सियत होती है जो आम जन जीवन में बदलाव ला सकता है। एक पत्रकार ही होता है जो समाज में बदलाव के लिए जागृति पैदा कर सकता है और समाज को सच्चाई बता सकता है। यही कारण है कि आज भी समाज को पत्रकार और पत्रकारिता पर विश्वास है।
श्रीमती डाॅ.सीमा सिंह ने कहा कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की तब प्रिंट मीडिया ही था। मुझ सहित सैकड़ांे लोगांे को आगे बढ़ाने में प्रिंट मीडिया का बड़ा हाथ है। एक पत्रकार ही सच्ची और निष्पक्ष खबरें छाप कर समाज में सकारात्मकता का संदेश दे सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह सोशल मीडिया का उपयोग अपने फायदे और अच्छे कामों के लिए करें। एआई निश्चित तौर पर अपने जीवन में बदलाव का वाहक है। उसका उपयोग हमेशा अच्छे कामों के लिए करें।
अनिकेत शर्मा ने कहा कि पत्रकार द्वारा कहीं बात को झुठलाया नहीं जा सकता है क्योंकि वह सच्चाई का सजग प्रहरी होता है।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष राघव भटनागर ने रोटरी के कार्य एवं उद्देश्यों को लेकर कहा कि उदयपुर में रोटरी क्लब उदय 14 साल पुराना क्लब है। उन्होंने जीवन जीने के तरीके बताते हुए कहा कि जीवन में कोई भी काम करें उसमें विश्वास का होना बहुत आवश्यक है। एक दूसरे पर विश्वास और जो भी हम काम कर रहे हैं उसमें सच्चाई होनी चाहिए। दूसरा जो हम देख रहे हैं कर रहे हैं या कह रहे हैं क्या वह सही है। इसका आकलन करने के बाद ही हमें अपनी कोई बात कहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमने किया है या कर रहे हैं वह क्या सभी के हित में है। ऐसी सोच के साथ अगर हम काम करेंगे तो हम जीवन के हर मोड़ पर सफल होते जाएंगे।
समाारोह में पंकज वैष्णव,कैलाश संाखला, भारत शर्मा,राजेन्द्र सिंह झाला, मनीष जोशी, कृष्णगोपाल वैष्णव, राजेश वर्मा, राकेश शर्मा राजदीप,संजय खाब्या, भूपेन्द्र चैबीसा,आमिर मोहम्मद शेख,चेतन व्यास,मोहसीना बानू,सुनील गोठवाल,रिमझिम शर्मा,गोपाल लोहार,कुलदीपसिंह गहलोत,आनन्द शर्मा,विप्लव कुमार जैन,रामसिंह चंदाणा,अनूप पाराशर, दिनेश गोठवाल,आरजे. अर्पित, आरजे समय महेन्द्र सिंह राठौड़,विकास माली,सुनील कालरा एवं लक्ष्मण को उपरना पहनाकर प्रशस्ति पत्रकार एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया।
समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। रोटेरियन शालिनी भटनागर ने ईश वन्दना एवं पुनीत गखरेजा ने रोटरी फोर वे टेस्ट प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु वैष्णव ने किया।
इस अवसर पर अशोक वीरवाल,डाॅ.अनीता मोर्या,साक्षी डोडेजा,करण गर्ग,सुनील माथुर,पीयूष बंसल, गजेनद्र चुण्डावत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। समारोह में आज 7 नये सदस्यों एश्वर्यासिंह,शमील शेख,अनिकेत शर्मा,वत्सला सिंह,पीयूष बंसल,जितेन्द्र शास्त्री व डाॅ. भरत जैन के नामों की घोषणा की गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like