पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर उदयपुर में संगीत संग्रहालय की मांग को दिया समर्थन : मुकेश माधवानी
05 Nov, 2025
उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि ने गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में छाबड़ा निवास पर रहरास साहिब का पथ करवाया।
संरक्षक डाॅ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत, सचिव मोहित राजानी, वैशाली मोटवानी (सार्जेंट एट आर्म्स) सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।