उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कैडेट्स ने 1 राज नेवल यूनिट एनसीसी, उदयपुर द्वारा 10 नवंबर से 19 नवंबर 2025 तक आयोजित सीएटीसी-25 कैंप में अनुशासन, कौशल एवं प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
कैंप कमांडेंट शकील अहमद के नेतृत्व में इस कैंप में ड्रिल परेड, कमांड्स, राइफल शूटिंग, कैंप फायर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पोर्ट्स गतिविधियाँ, क्रॉस कंट्री, वॉलीबॉल, टग ऑफ वॉर, ड्राइंग प्रतियोगिता सहित अनेक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र संचालित किए गए। इस कैंप में राजस्थान राज्य के सभी जिलों से विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। कैंप के दौरान फायर फाइटर्स टीम द्वारा आपदा प्रबंधन एवं आपातकालीन सेवाओं की विस्तृत प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित की गईं। कैडेट्स को शिप मॉडलिंग, साँप के काटने पर उपचार, प्राथमिक चिकित्सा तथा विभिन्न सुरक्षा तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान की गई। विद्यालय के एन.सी.सी ए.एन.ओ. श्री नासिर सुहैल खान ने कैडेट्स के प्रशिक्षण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए बताया कि कैंप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में डीपीएस उदयपुर के कैडेट्स का प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। टग ऑफ वॉर में दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर की टीम विजेता रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में कक्षा हृदया हाड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सर्वश्रेष्ठ अनुशासन कैडेट का खिताब समायरा मंतवाल को मिला। बेस्ट जे. डी. कैडेट के रूप में जय आदित्य सिंह राणा चयनित हुए। इसी के साथ कक्षा 9 की प्रतिभाशाली कैडेट समायरा मंतवाल का चयन राष्ट्रीय ट्रैकिंग कैंप, हल्दीघाटी (21 से 30 नवंबर 2025) के लिए हुआ, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल,प्रधानाचार्य श्री संजय नरवरिया एवं उप-प्रधानाचार्य राजेश धाभाई ने सभी कैडेट्स को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व कौशल और राष्ट्र सेवा की भावना का विकास करते हैं, जो उनके व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।