उदयपुर। इनरव्हील ग्रुप ऑफ उदयपुर दीवाज ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें क्लब की सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित सड़क व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना था। पूर्व अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने ट्रैफिक संकेतों, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, मोबाइल का उपयोग न करने, तथा तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरों जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने शहर में लोगों से संवाद कर इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर मदन गेहलोत, मेजर देवकिशन जी, वार्गीज मॉर्श के आईटी हेड ओजस शुक्ला, एसआर एंटरप्राइजेज के प्रोजेक्ट हेड राजेंद्र माली (राजन), कॉन्स्टेबल सुमैर और मुकेश, तथा हेड कॉन्स्टेबल तेज सिंह जी ने अपनी उपस्थिति और सहयोग के माध्यम से अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं और नागरिकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। क्लब सचिव शशि मेहता, उपाध्यक्ष आशा श्रीमाली, ललिता बापना, विनीता पामेचा,बेला व्यास, लीना डांगी, सुनीता बोकङिया, चंदा डागलिया आदि मौजूद रहे।