उदयपुर। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 का आगाज रविवार 21 दिसम्बर से होगा। संगठन की ओर से लगातार तीसरे वर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और परम्पराओं के पुनर्स्थापन की दिशा में यह आयोजन किया जा रहा है।
संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि रविवार से शुरू हो रहे जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 में पहले दिन बेडमिंटन व टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं अलग-अलग वर्गों में होंगी। लवकुश इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ समाजसेवी मुकेश जागेटिया करेंगे।
महामंत्री अर्चित पलोड़ ने बताया कि इसके बाद 24 दिसम्बर को हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महेश सेवा समिति में क्रिकेट व वॉलीबॉल की टीमों का ऑक्शन होगा। क्रिकेट व वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं 3 व 4 जनवरी को राजस्थान कृषि महाविद्यालय (आरसीए) के मैदान में होंगी। क्रिकेट के मैच 3 जनवरी को सुबह शुरू होंगे और वॉलीबॉल प्रतिस्पर्धाएं शाम को होंगी। अगले दिन 4 जनवरी को इन प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच के साथ ही सितोलिया व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी होंगी। सितोलिया की एक टीम में सात महिलाएं शामिल होंगी जिनमें हर उम्र की महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
कोषाध्यक्ष सुदर्शन लढ्ढा ने बताया कि समापन समारोह 4 जनवरी शाम साढ़े पांच बजे आरसीए के ही ऑडिटोरियम में होगा। इसी समारोह में उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से गत वर्ष की तरह समाज की विभूतियों को पावर आइकन्स सम्मान से विभूषित किया जाएगा। विजेताओं को नकद पुरस्कार बांटे जाएंगे।
मीडिया प्रभारी राघव मण्डोरा ने बताया कि खेलोत्सव की तैयारियां जारी हैं। शनिवार को हुई तैयारी बैठक में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित संगठन मंत्री हितेष मूंदड़ा, संयुक्त महामंत्री पुनीत हेड़ा, उपाध्यक्ष दर्शन असावा, मयंक दिलीप मूंदड़ा, दीपक लढ्ढा, अभिषेक तोषनीवाल, अर्पित कालानी, मंत्री यश असावा, लक्षित मूंदड़ा, मोहित मूंदड़ा, राहुल मालपानी, खेल मंत्री राघव मूंदड़ा, सांस्कृतिक मंत्री हिमांशु न्याती, आईटी प्रभारी वरुल तोषनीवाल, आयोजन सचिव मोहित माहेश्वरी, बधाई संयोजक हेमंत काबरा, कार्यकारिणी सदस्य अंकित चेचाणी, आशीष राठी, आशीष बाहेती, शोभित मंत्री आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।