GMCH STORIES

जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में लोक कलाकारों ने प्रस्तुत की लोक कलाओं की शानदार अभिव्यक्ति

( Read 307 Times)

23 Dec 25
Share |
Print This Page
जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में लोक कलाकारों ने प्रस्तुत की लोक कलाओं की शानदार अभिव्यक्ति

 राजस्थान युवा बोर्ड एवं युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का भव्य आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पानेरियों की मादड़ी में आयोजित किया गया। यह महोत्सव जिले की युवा प्रतिभाओं को अपनी सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक क्षमताओं के प्रदर्शन का सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। जिला कलेक्टर के निर्देशन में सोमवार को आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता थी एवं समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल मेघवाल एवं देशपाल सिंह शेखावत ,पार्षद ललिता मेनारिया, राजकुमारी मेनारिया, भूपेंद्र मेनारिया, राजेश मेनारिया, अर्जुन मेनारिया, जगदीश मेनारिया, अंबालाल मेनारिया एवं कैलाश मेनारिया आदि थे।

नोडल अधिकारी लोकेश भारती ने बताया कि सरकार द्वारा लोक संस्कृति और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए युवा महोत्सव के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक एवं कलात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है ताकि लुप्त होती लोक कलाओं का संरक्षण किया जा सके।

प्रतियोगिता के संयोजक सत्यनारायण सुधार ने बताया कि विज्ञान मेला में भानु प्रताप प्रथम, अलफिज रजा द्वितीय, समूह लोक नृत्य में कुमुदी मोहाले, एकल लोक नृत्य में पूजा चौबीसा, समूह लोक गायन में महेंद्र गमेती एवं दल,एकल लोक गायन में भावेश भाट, कविता लेखन में तेज सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सह संयोजक सुशील कुमार यादव ने बताया कि कहानी लेखन में तनु प्रजापत, चित्रकला में भाविका बंसल, भाषण में हर्षित वैष्णव ,हस्तकला में हेमंत सिंह, टेक्सटाइल में सरली मालवीया, कृषि उत्पादन में चेतन नागदा,फड़ में मोहित व्यास, रावण हत्था में मोक्षिता टेलर, मांडना में शुची जैन, कठपुतली में अनुष्का पुष्करणा का दल, खड़ताल में गुंजन व्यास,भपंग में कुसुम डांगी, भित्ति चित्र में आंचल वैष्णव ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवा महोत्सव के मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता के अनुसार विज्ञान मेला में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों के अलावा अन्य सभी लोक कला प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर प्रथम रहने वाले लोक कलाकार ही मंगलवार को होने वाले संभाग स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। जिसमें उदयपुर जिले के अलावा राजसमंद, प्रतापगढ़, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संभागीय शामिल होंगे। युवा महोत्सव के नोडल अधिकारी भारती ने बताया कि संभागीय युवा महोत्सव का आयोजन उदयपुर संभाग आयुक्त की अध्यक्षता एवं निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। इस हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया जा चुका है साथ ही सफल आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियां द्वारा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like