GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिं़क ने की वित्त वर्ष 2025 में 1 लाख गीगाजूल से अधिक एनर्जी की बचत, जो सालाना लगभग 19,000 घरों को बिजली देने के लिए पर्याप्त

( Read 868 Times)

13 Dec 25
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिं़क ने की वित्त वर्ष 2025 में 1 लाख गीगाजूल से अधिक एनर्जी की बचत, जो सालाना लगभग 19,000 घरों को बिजली देने के लिए पर्याप्त

उदयपुर भारत की एकमात्र और विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक प्रोड्यूसरहिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेडने क्लाइमेट एक्शन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए वित्त वर्ष 25 में 1 लाख गीगाजूल से अधिक एनर्जी की बचत की। नेशनल एनर्जी कंर्जवेशन डे के अवसर पर राजस्थान में सचंालित आॅपरेशंस में कंपनी के ग्रीनहाउस गैस एमिशन में 20,000 टन कार्बन एमिशन से अधिक की कमी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कंपनी लगातार एनर्जी-एफिशिएंसी और डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों पर बल दे रही है।

हिन्दुस्तान जिं़क ने वित्त वर्ष 25 में 1 लाख गीगाजूल से अधिक ऊर्जा की बचत की हैजो लगभग  19,000 भारतीय घरों के सालाना बिजली खपत के बराबर है। यह तुलना मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अनुमान पर आधारित है कि एक औसत भारतीय घर हर साल लगभग 1,538 किलोवाॅट बिजली की खपत करता है। यह तुलना दर्शाती है कि इंडस्ट्रियल एनर्जी एफिशिएंसी का नेशनल एनर्जी सिक्योरिटी और रोजमर्रा के जीवन पर कितना ठोस प्रभाव पड़ता है।

पिछले कुछ वर्षो मेंकंपनी ने एनर्जी परफॉर्मेंस को बेहतर बनानेअपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और क्लीन एनर्जी में बदलाव को तेज करने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं। इन उपायों में वेरिएबल-फ्रीक्वेंसी ड्राइव  और हाई-एफिशिएंसी इक्विपमेंट लगानास्मेल्टिंग और प्रोसेस-हीट सिस्टम को ऑप्टिमाइज करनाऔर रियल-टाइम एनर्जी कंट्रोल के लिए एआई एण्ड इनेबल्ड डिजिटल मॉनिटरिंग शामिल है।

इसके साथ हीकंपनी ने अपने रिन्यूएबल एनर्जी फाउंडेशन को भी मजबूत किया। मार्च 2025 मेंहिंदुस्तान जिंक ने सेरेंटिका रिन्यूएबल्स के साथ एक राउंड-द-क्लॉक पावर डिलीवरी एग्रीमेंट साइन कियाजिससे इसकी ग्रीन-पावर कैपेसिटी 530 मेगावाट तक हो जाएगी एवं वित्त वर्ष 28 तक कुल बिजली का 70 प्रतिशत रिन्यूएबल एनर्जी से सोर्स करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। यह बदलाव इसके साइंस बेस्ड टारगेट्स इनिशिएटिव -वैलिडेटेड के अनुरूप हैजिसमें यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के अनुसार 2050 तक या उससे पहले नेट जीरो एमिशन हासिल करने की प्रतिबद्धता भी शामिल है।

हिन्दुस्तान जिं़क के सीईओअरुण मिश्रा ने कहा कि “हमारी यात्रा एक आसान लेकिन मजबूत विश्वास से चलती हैकि भविष्य की खदानें सिर्फ इस बात से तय नहीं होंगी कि हम क्या बनाते हैंबल्कि इस बात से तय होंगी कि हम इसे कितनी जिम्मेदारी और समझदारी से बनाते हैं। एनर्जी एफिशिएंसीइलेक्ट्रिफाइड लॉजिस्टिक्स और रिन्यूएबल पावर हमें कम कार्बन वाली दुनिया के लिए माइनिंग को फिर से सोचने में मदद कर रहे हैं। एनर्जी कंजर्वेशन डे मनाते हुएहम सस्टेनेबल माइनिंग में नए ग्लोबल बेंचमार्क सेट करने और एक ऐसा इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम बनाने के अपने कमिटमेंट को फिर से पक्का करते हैं जो भारत और धरती के लिए लंबे समय तक वैल्यू बनाए।”

 

ये माइलस्टोन इस वर्ष की मजबूत सस्टेनेबिलिटी प्रोग्रेस को बढ़ाते हैं। वित्त वर्ष 25 की शुरुआत मेंहिन्दुस्तान जिं़क ने 6.7 लाख टन गीगा हर्ट्ज एमिशन सेविंग्स रिकॉर्ड कींरिन्यूएबल एनर्जी को अपने पावर मिक्स का लगभग 19 प्रतिशत बढ़ायाऔर एसएण्डपी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट द्वारा लगातार तीसरे वर्ष विश्व की सबसे सस्टेनेबल मेटल्स और माइनिंग कंपनी का दर्जा दिया गया। कंपनी इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स की भारत की पहली सदस्य भी बनीजिसने जिम्मेदार माइनिंग को बढ़ावा दिया।

अपनी बड़ी सस्टेनेबिलिटी एडवोकेसी के हिस्से के तौर परहिन्दुस्तान जिं़क ने हाल ही में “द पावर ऑफ लेस” कंपनी-वाइड अवेयरनेस कैंपेन शुरू किया हैजो सोच-समझकर एनर्जी इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा देता है। इस इनिशिएटिव में बिजनेस यूनिट्स में नो व्हीकल डेएनर्जी-सेविंग क्विजपोस्टर-मेकिंग कॉम्पिटिशनवीडियो-मेकिंग कॉन्टेस्ट और बिहेवियरल-चेंज ड्राइव शामिल हैंजिन्हें कर्मचारियोंपरिवारों और लोकल कम्युनिटीज को लो-कार्बन हैबिट्स अपनाने के लिए इंस्पायर करने के लिए डिजाइन किया गया है।

डीकार्बनाइजेशन के प्रयासों के साथये पहलें कंपनी के बदलाव के मकसद को दिखाती हैंताकि एक भविष्य के लिए तैयारमल्टी-मेटल एंटरप्राइज बनाया जा सकेजो भारत के क्लीन-एनर्जी ट्रांजिशन को मजबूत करे और राजस्थान के लंबे समय के आर्थिक विकास में सहायक हो।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like