उदयपुर। लेक्रोज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं राजस्थान लेक्रोज संघ के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय सब जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर पुरुष महिला लेक्रोज प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को महाराणा प्रताप खेलगांव में हुआ। साथ ही संघर्षपूर्ण मुकाबले खेले गए, राजस्थान ने अपने दोनों लीग मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, विशिष्ट अतिथि भारतीय लेक्रोज संघ के उपाध्यक्ष डॉ गंगा धरिया, इमरान लारी थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान लेक्रोज संघ के अध्यक्ष अशोक परनामी ने की।
उदयपुर लेक्रोज संघ के सचिव नीरज बत्रा के अनुसार आज उद्घाटन मुकाबला पुरुष वर्ग में मेजबान राजस्थान व पिछली उपविजेता पुडुचेरी पुरुष वर्ग के खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 10-1 से पराजित किया तत्पश्चात सायंकाल उत्तराखंड को एक तरफा पराजित कर प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। राजस्थान की ओर से मोहन लाल गमेती, खुमाराम गमेती, दयाशंकर गमेती, प्रणय त्रिपाठी, राजेश गमेती, नारायण लाल गमेती का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इसके अतिरिक्त आज खेले लीग मुकाबलों में छत्तीसगढ़ ने कर्नाटक, गुजरात ने उड़ीसा, आंध्र प्रदेश ने मध्य प्रदेश, हरियाणा ने दिल्ली, महाराष्ट्र ने बिहार, केरल ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा ने असम, छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना तथा उत्तराखंड ने पुद्दुचेरी को पराजित किया।