GMCH STORIES

जिला रैंकिंग बढ़ाने ओर धरातल पर विद्यालयों में विभागीय कार्य पूर्ण करने के निर्देश :-CDEO बांसवाड़ा 

( Read 267 Times)

04 Dec 25
Share |
Print This Page
जिला रैंकिंग बढ़ाने ओर धरातल पर विद्यालयों में विभागीय कार्य पूर्ण करने के निर्देश :-CDEO बांसवाड़ा 

शिक्षा विभाग गरिमा पूर्ण व्यवहार और आर्दश स्थापित करने वाला विभाग है संस्था प्रधान नियमित रूप से आधीनस्थ विद्यालय में मॉनिटरिंग करते हुए शैक्षिक नवाचार, परिशुद्ध वातावरण, समृद्ध परिवेश और अन्तिम रूप से पक्ती में खड़े बालक को छात्र कल्याणकारी योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करें।

 

 लापरवाह ओर कामचोर कार्मिकों के पहचान कर उनसे शत प्रतिशत कार्य लेवे।

 

यह कहना है उप निदेशक एवम् मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार चौबीसा का।

वे घाटोल उपखण्ड परिक्षेत्र के 68 पीओ प्रधानाचार्य सहित गनोड़ा,घाटोल क्षेत्र की प्रशासनिक बैठक में मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे।

 

 विशिष्ठ अतिथि प्रशासनिक अधिकारी लोकेश शुक्ला, हेमन्त भावसार,विक्रम सिंह चंद्रावत,जिनेन्द्र जैन थे जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केशव चंद्र बामनिया ने की।

 

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार चौबीसा ने जिला रैंकिंग बढ़ाने के बारह बिन्दुओं को 68 पीओ प्रधानाचार्य का परिचय लेते हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम गुणवत्ता युक्त शत प्रतिशत रखने ओर उपचारात्मक शिक्षण , प्रखर- 2.0 पर संस्था प्रधानो की जम कर खिंचाई की ।

 

उन्होंने कहा कि राज सिम्स ओर दैनिक उपस्थिति में अन्तर को वित्तीय अनियमितता बताते हुए चेताया कि  जोश के साथ होश में राजकीय कार्य करें अन्यथा स्थिति में विभागीय प्रशासन कठोर कार्यवाही करेगा।

उन्होंने कार्मिकों ,विद्यार्थियो स्टॉफ शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए ओर एस एम सी एस डी एम सी पी टी ए, पुस्तकालय वाचनालय,खेलकूद ओर प्रार्थना सभा को युक्ति युक्त बनाने के निर्देश दिए।

 

ऑनलाईन कार्य नियमित पूर्ण करने,विभागीय डाकों को समय पर भिजवाने,सहित नामांकन ओर परीक्षा परिणाम वृद्धि करने के निर्देश दिए।

 

इस अवसर पर प्रशासनिक बैठक को  जिला रैंकिंग बढ़ाने हेतु प्रधानाचार्य मनोज कुमार मीणा, नरेश कुमार ओर एसीबीईओ विक्रम सिंह चंद्रावत ने बिंदुवार ,विद्यालय वार शाला दर्पण, यू- डाइस , राज सिम्स पर पीओ प्रधानाचार्य वार कार्य रखा ओर दो दिन में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य आवंटित किया।

 

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चौबीसा का साफ़ा बाध कर शाल ओढ़ाकर ,गीता भागवत ,श्रीफल भेंट कर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्य कर्ताओं ने डायलाल यादव,अरुण व्यास की अगुवाई में स्वागत किया।

 

माल्यार्पण करने वालों में अनिल जैन, शीतल पंड्या,आशीष पंड्या,मनोज मीणा,लक्ष्मण दमामी,सहित दो दर्जन प्रधानाचार्यों ने तिलक लगा कर माल्यार्पण किया।

 

प्रारम्भ में अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर पूजा विधान, माल्यार्पण  किया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like