GMCH STORIES

स्टिंग एनर्जी और मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम में साझेदारी

( Read 321 Times)

04 Dec 25
Share |
Print This Page

स्टिंग एनर्जी और मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम में साझेदारी

 

उदयपुर : पेप्सिको के इलेक्ट्रिफाइंग एनर्जी ड्रिंक और फॉर्मुला 1 की ऑफिशियल टीम पार्टनर स्टिंग एनर्जी ने मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम के साथ साझेदारी करते हुए अपना गियर बदल दिया है। फॉर्मुला 1 और ब्रांड पार्टनरशिप दोनों के लिए अपनी तरह के इस खास पल के लिए स्टिंग एनर्जी और मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम ने अनूठा तरीका अपनाया। इस साझेदारी की घोषणा एक डिजिटल फिल्म के माध्यम के एक कार के जरिये की गई। ना कोई पोडियम और न ही कोई स्क्रिप्ट। सिर्फ प्रिसाइज तरीके से ट्यून किया गया लैप, जिसमें इंजन की आवाज तेजी से गूंजते हुए ‘स्टिंग...’ (STINGGGGGG) की आवाज में मिल जाती है। इस दौरान न सिर्फ साझेदारी की घोषणा की गई, बल्कि इस बारे में भी संकेत दिया गयाकि रेस वीकेंड्स पर स्टिंग के जरिये क्या नया जुड़ने वाला है। स्टिंग के जुड़ने से प्रशंसकों एवं मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम के बीच ज्यादा एनर्जी, ज्यादा स्पीड और ज्यादा गहरा कनेक्शन दिखेगा।

पेप्सिको में इंटरनेशनल बेवरेजेज के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर यूजीन विलमसेन ने कहा कि यह साझेदारी परफॉर्मेंस, एनर्जी और फ्लेवर को एक बैनर के नीचे लाने वाली है, जिसमें पेप्सिको के तीन आइकॉनिक ब्रांड दुनिया की सबसे सफल फॉर्मुला 1 टीम से जुड़ेंगे। गेटोरेड, स्टिंग और डॉरिटोस के माध्यम से हम इस स्पोर्ट के कल्चर से गहराई से जुड़े हैं, जिसमें हम खिलाड़ियों और एफ1 के रोमांच से जुड़े प्रशंसकों, दोनों का उत्साह बढ़ाते हैं। मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास फॉर्मुला 1 टीम के साथ यह साझेदारी परफॉर्मेंस, इनोवेशन और एक्सीलेंस की हमारी साझा प्रतिबद्धता दिखाती है, जो दोनों कंपनियों की पहचान है। मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम के टीम प्रिंसिपल एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर टोटो वुल्फ ने कहा कि पेप्सिको जैसी मजबूत पोर्टफोलियो वाली कंपनी को अपने पार्टनर इकोसिस्टम से जोड़ना हमारी टीम और हमारे खेल की मजबूती का एक और संकेत है। एक ब्रांड के तौर पर पेप्सिको इनोवेशन एवं एक्सीलेंस के माध्यम से अल्टीमेट परफॉर्मेंस की चाह रखने की हमारी पहचान के अनुरूप है। स्पोर्ट्स साइंस में गेटोरेड की विशेषज्ञता, स्टिंग की यूथफुल एनर्जी और डॉरिटोस का कल्चरल रेलेवेंस, इन्हें खास बनाता है। साथ मिलकर ये ऐसी साझेदारी बनाते हैं, जो न केवल हमारी टीम के प्रदर्शन को बढ़ाने में मददगार होगी, बल्कि दुनियाभर में हमारे प्रशंसकों का अनुभव भी खास बनाएगी। मर्सीडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर रिचर्ड सैंडर्स ने कहा कि पेप्सिको का अपनी टीम में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता से हमें ट्रैक पर और ट्रैक से परे भी अपने अतिथियों एवं प्रशंसकों को बेहतर अनुभव देने में मदद मिलेगी। यह ऐसी साझेदारी है, जो हमारी रोजाना की गतिविधियों और दुनियाभर में लोगों से जुड़ने के हमारे तरीके को नई पहचान देगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like