उदयपुर।बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल (बीसीआई) चार्टर चैप्टर की संगठनात्मक मजबूती को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। संस्थापक एवं चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि यह विस्तार चार्टर चैप्टर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह करीर के नेतृत्व में किया गया है।
ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर आरिफ़ शेख ने बताया कि चैप्टर की नई कार्यकारिणी का कार्यकाल जनवरी माह से प्रभावी रहेगा। नए उत्तरदायित्वों के माध्यम से संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी तथा परिणामोन्मुखी बनाया जाएगा।
अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह करीर ने बताया कि कार्यकारिणी विस्तार के अंतर्गत अमृता बोकड़िया को सचिव का दायित्व सौंपा गया है, जबकि रीना गोस्वामी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके अनुभव, समर्पण और नेतृत्व क्षमता से संगठन को नई दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि बिज़नेस सर्कल इंटरनेशनल चार्टर चैप्टर का उद्देश्य उद्यमियों, व्यवसायियों और पेशेवरों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, और यह नई कार्यकारिणी संगठन के लक्ष्यों एवं दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।