उदयपुर राजस्था विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में दोपहर 03 बजे प्रजातंत्र में शिक्षक की भूमिका विषय पर चैथी बी.एस. गर्ग स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया जायेगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि व्याख्यानमाला के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष प्रो. वासुदेव देवनानी, मुख्य वक्ता राज्यपाल सलाहकार एवं पुर्व कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी होंगे जबकि अध्यक्षता कुल प्रमुख एवं कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर करेंगे।