GMCH STORIES

जैन एकता के लिए जिसो फाउंडेशन की टीम ने आनंदजी कल्याणजी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री समवेगलालभाई से विशेष मुलाकात।

( Read 121 Times)

08 Nov 25
Share |
Print This Page

जैन एकता के लिए जिसो फाउंडेशन की टीम ने आनंदजी कल्याणजी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री समवेगलालभाई से विशेष मुलाकात।

जैन एकता पर अहमदाबाद में ऐतिहासिक चिंतन — जिसो टीम की आनंदजी कल्याणजी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री समवेगलालभाई से विशेष मुलाकात।जैन इंटरनेशनल सेवा ऑर्गेनाइजेशन (जिसो) के फ़ाउंडर चेयरमैन श्री सुरेश पुनामिया तथा राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री प्रशांत जवेरी ने अपनी धर्मयात्रा के दौरान आनंदजी कल्याणजी ट्रस्ट के अध्यक्ष “शासन रत्न” श्री समवेगलालभाई से विशेष और प्रेरणादायी मुलाकात की।

दिवाली और नववर्ष के इस पावन अवसर पर, सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं तथा “जैन एकता” जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर गहन चिंतन और विचार-विमर्श किया।

संवाद के दौरान श्री समवेगलालभाई ने कहा कि —

“अब समय आ गया है कि जैन समाज के सभी संप्रदाय एक साथ आएँ और ‘जैन एकता’ को एक आंदोलन, एक मिशन के रूप में आगे बढ़ाएँ। यदि अब यह एकता नहीं हुई, तो इसके दूरगामी परिणाम जैन समाज को भुगतने पड़ सकते हैं।”

उनके इन विचारों से प्रेरित होकर जिसो के फ़ाउंडर चेयरमैन श्री सुरेश पुनामिया ने कहा —

“जिसो परिवार, आपके जैन एकता के इस मिशन को अपने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास करेगा। आपके मार्गदर्शन में ‘जैन एकता ही जिसो का मिशन’ बनकर आगे कार्य करेगी।”

इस अवसर पर जिसो टीम ने श्री समवेगलालभाई का स्नेहपूर्वक सम्मान किया,और उन्होंने उस सम्मान को मनभावी भावनाओं के साथ स्वीकार करते हुए जिसो परिवार के प्रति अपना आत्मीय स्नेह व्यक्त किया।

यह प्रेरणादायी मुलाकात जैन समाज की एकता, सेवा और समरसता को नई दिशा देने वाली साबित हुई है।

जिसो टीम इस प्रेरणा से ओत-प्रोत होकर समाज में जैन एकता को डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाने का संकल्प लेती है।

इस पहल के तहत सभी संप्रदाय दिगंबर, श्वेताम्बर ,तेरापंथ, स्थानकवासी, के चार प्रमुख स्तंभ —जैन संत, जैन संघ, जैन संस्थाएँ और जैन श्रावक —इन सबको एक डिजिटल मंच पर जोड़कर जैन समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया जाएगा।जिसो टीम इस डिजिटल एकता के माध्यम से पूरे विश्व में बसे जैनों की जनगणना जैसे सशक्त अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। 

 

जैन समाज के लिए गौरव का अवसर — अभी जैन इंटरनेशनल सेवा ऑर्गेनाइजेशन (जिसो) से जुड़ें और व्हाट्सएप पर “Hi” भेजकर 905 905 4563 पर अपना निःशुल्क जैन माइनॉरिटी कार्ड प्राप्त करें!


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like