GMCH STORIES

डीएफसीसीआईएल (भारत सरकार, रेल मंत्रालय का उपक्रम) जयपुर के नए कार्यालय परिसर एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

( Read 88 Times)

07 Nov 25
Share |
Print This Page

डीएफसीसीआईएल (भारत सरकार, रेल मंत्रालय का उपक्रम) जयपुर के नए कार्यालय परिसर एवं प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

जयपुर:  डीएफसीसीआईएल प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण कुमार के कर कमलों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक, जयपुर इकाई के नवनिर्मित कार्यालय परिसर जो कि ढ़हर के बालाजी रेलवे स्टेशन, जयपुर के पास बना है का उद्घाटन किया गया। साथ ही निदेशक/इन्फ्रा श्री अनुराग शर्मा, व कार्यकारी निदेशक (अवसंरचना) श्री मनीष अवस्थी एवं महाप्रबंधक सुरक्षा श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।  
यह नया परिसर रेवाड़ी से मदार (अजमेर) तक के डीएफसीसीआईएल रेल मार्ग की परिचालन दक्षता को बढ़ाएगा, जहाँ प्रतिदिन लगभग 150 मालगाड़ियाँ चलती हैं। इसके माध्यम से डीएफसीसीआईएल देश के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक द्वारा परिसर के अवलोकन के साथ पुस्तकालय व आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डीएफसीसीआईएल द्वारा भवन निर्माण में ध्यान में रखे गये पहलुओ की भी सराहना की। प्रबंध निदेशक ने सभागार में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विकास में डीएफसीसीआईएल के योगदान के बारे में बताया व इसके लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सराहा और उन्हें सदैव अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रशिक्षण के माध्यम से सुरक्षा, संरक्षा, कार्यशैली, कर्मठता व अपना ज्ञान बढ़ाते रहने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाप्रबंधक/समन्वय श्री राजेन्द्र सिंह चौधरी सहित सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like