रकमपुरा क्षेत्र में आज एक मोर, जो कि हमारा राष्ट्रीय पक्षी है, घायल अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी की किरण भावसार तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।
जांच में पता चला कि मोर को बिजली के करंट लगने से गंभीर चोटें आई थीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए किरण भावसार ने वन विभाग को तत्काल सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग मौके पर पहुंचे और मोर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया।
एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी की इस त्वरित कार्रवाई से मोर की जान बचाई जा सकी। संस्था ने लोगों से अपील की है कि बिजली की खुली तारों और कनेक्शन से वन्यजीवों को होने वाले खतरे को गंभीरता से लें तथा ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत विभाग को दें।