भीलवाड़ा, राजस्थान की धरती इस रविवार एक अनोखे रोमांच, साहस और आत्मविश्वास की मिसाल बनने जा रही है। भीलवाड़ा शहर के सुखाड़िया स्टेडियम, आजाद नगर में 26 अक्टूबर रविवार की शाम 6 से 8 बजे तक देश की प्रसिद्ध महिला जादूगर आंचल कुमावत अपने हैरतअंगेज और अद्भुत प्रदर्शन एडवेंचर विद फायर से दर्शकों को दंग कर देंगी। यह शो किसी जादू से बढ़कर साहस, आत्मविश्वास और जीवन के प्रति सकारात्मक सोच का प्रतीक बनने वाला है। आंचल को इस प्रदर्शन के दौरान 151 फीट लंबी स्टील की चैन और 121 ताले से बांधकर एक लोहे के बक्से में बंद किया जाएगा। उस बक्से को क्रेन की मदद से सूखी घास से भरे गड्ढे में डाला जाएगा और उसमें आग लगा दी जाएगी। चारों ओर धधकती लपटें होंगी, लोग सांस थामे देखेंगे और कुछ ही पलों में जब आंचल उसी आग के बीच से सुरक्षित बाहर निकलेंगी, तो वह पल इतिहास बन जाएगा।
कार्यक्रम आंचल मैजिक फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन के निदेशक गिरधारी लाल कुमावत ने बताया कि यह शो पूरी तरह सुरक्षित और नियंत्रित होगा, लेकिन प्रवेश केवल पास धारकों को ही दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने वालों को निशुल्क पास उपलब्ध हैं। आंचल ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल लोगों का मनोरंजन करना नहीं है, बल्कि समाज को यह संदेश देना है कि हर बंधन तोड़ा जा सकता है, यदि मन में साहस और आत्मविश्वास हो। उन्होंने कहा, यह सिर्फ जादू नहीं, बल्कि जीवन का प्रतीक है। मैं चाहती हूं कि युवा समझें कि अवसाद, निराशा और मानसिक तनाव जैसी स्थितियों से लड़ने के लिए आत्मविश्वास सबसे बड़ा मंत्र है। स्थानीय लोगों का कहना है आंचल का यह प्रदर्शन न केवल जादू की दुनिया में नया इतिहास रचने वाला होगा, बल्कि यह समाज में डिप्रेशन के खिलाफ सकारात्मक सोच और जीवन के प्रति आशा का संदेश भी फैलाएगा। भीलवाड़ा के लोगों में इस समय एक ही उत्सुकता है क्या आंचल इस आग से बच पाएंगी… या यह होगा उनका आख़िरी जादू?