जिले में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित निर्वाचन अधिकारियों ने फील्ड वेरिफिकेशन किया। वहीं, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हिरण मगरी सेक्टर 5, गायत्री सेवा संस्थान के पास, सेक्टर-6, पानेरियों की मादडी आदि क्षेत्रों में मतदाताओं से संवाद किया। सम्बंधित बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण के बारे में जानकारी ली और बीएलओ को मैपिंग की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राठौड़ ने सेक्टर 5 में बीएलओ नरेश तेली, सेक्टर 6 में मयंक दाधीच और पानेरियों की मादड़ी में सुरभि भटनागर के गणना प्रपत्र रजिस्टर को चेक किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस सत्यापन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक भी नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से नहीं छूटे और अपात्र का नाम मतदाता सूची में न रहे। उन्होंने मतदाता अंजलि थड़ानी, मयंक दाधीच और किशोर सालवी से संवाद कर एसआईआर के बारे में जानकारी दी और बीएलओ के कामकाज को लेकर फीडबैक लिया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 62 हजार 340 मतदाताओं की मैपिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 4 दिसंबर तक सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे 2 प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे, जिसमें से एक प्रति रसीद के तौर पर मतदाता के पास ही रहेगी। गणना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटल रूप में अपलोड किया जाएगा। 4 दिसंबर के बाद प्रारूप मतदाता सूची बनाई जाएगी, जिसमें उन सभी मतदाताओं का नाम होगा, जिन्होंने गणना प्रपत्र भरकर दिया है। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बीएलओ जब आपके घर पर आए, तो गणना प्रपत्र भरकर उपलब्ध करवाएं। गणना प्रपत्र भरते समय मतदाताओं को किसी प्रकार का कोई दस्तावेज जमा नहीं करवाना है। विगत एसआईआर की मतदाता सूची से मैपिंग हेतु आवश्यक सूचनाएं बीएलओ को उपलब्ध करावें। गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें। भरे हुए गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करावें एवं एक प्रति रसीद के रूप में अपने पास रखें। 4 दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा करावे, ताकि आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें। इस अवधि के बाद भी आप अपना नाम दर्ज करा पाएंगे, इसके लिए आपको अतिरिक्त फॉर्म 6, घोषणा पत्र के साथ भरना होगा।